जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा वीर श्रीमान एसके भार्गव साहब के पुत्र समृति शेष “कुशान” की स्मृति में राजकीय माध्यमिक सीतसर विद्यालय परिसर के शौचालयों का जीर्णोद्धार करवाया एवं भीष्ण गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों के कमरों में पंखे व कूलर भेंट किए व आंगनवाड़ी केंद्र में भी गर्मी के बचाव हेतु कूलर व पंखे भेंट किये, उपरोक्त कार्यक्रम में पर्यावरण के बचाव हेतु पर्यावरण मुक्त देश को करने के लिए सभी को समझाई की गई की पॉलीथिन का यूज़ बंद कर कपड़े के थैले ही बाजार में लेकर जावे और आए हुए सभी गणमान्य जन को कपड़े के थैले वितरण किए गए।
उपरोक्त कार्यक्रम मैं संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, सचिव विवेक शर्मा, डॉक्टर एस के भार्गव,व परिवार सुधीर कांभोज, उर्मिला कांभोज, गौतम बाली,व प्रीति बाली, वरिष्ठ डॉक्टर वीर मूल सिंह शेखावत पूर्व विधायक, संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, वीरा निर्मल शुक्ला,वीर आलोक गौड़, वीरा नीरू खींचा, शिवप्रसाद महर्षि, देवेंद्र कुमार गौड़, राम गोपाल कुमावत, जे के शर्मा, रफीक अहमद,रमेश चंद्र शर्मा, महेश कुमार मुंड, शिव शंकर गिरदावर,चंद्र प्रकाश शुक्ला, रमजान अली, मुबारक अली, ओमप्रकाश ककरानियां, जयप्रकाश शर्मा, गोपाल शर्मा, विकास शुक्ला, अशोक सिंह शेखावत, जे पी शर्मा,व गणमान्य ग्रामीण जन, पाठशाला स्टाफ, आंगनबाड़ी स्टाफ, कुसुम, सुरेन्द्र व भारी संख्या में गणमान्य वीर एवं वीराए उपस्थित रहे, 2 मिनट का मौन रखकर समृति शेष कुशान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, संस्था संरक्षक डॉ एसएन शुक्ला साहब ने उपरोक्त नेक कार्य के लिए वीर डॉक्टर एसके भार्गव साहब का आभार प्रकट किया