जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं महंगाई राहत कैंप में अब पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को भैंस के बीमा के लिए भी बीमा का लाभ मिलेगा। यह लाभ अधिकतम दो पशुओं पर ही लागू होगा। राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक पशुपालकों को दुधारू गाय के साथ भैंस वंश के बीमा का भी लाभ निशुल्क दिया जाएगा। गौरतलब है कि महंगाई राहत कैंप में बड़ी संख्या में कामधेनु बीमा योजना के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं।