जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : प्रदेश के निवर्तमान बजट में की गई जिले में तीन उप जिला अस्पतालों की घोषणा को मूर्त रूप मिल गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता ने गुरुवार को खेतड़ी, चिड़ावा और मलसीसर में उप जिला अस्पतालों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में सचिवालय से स्वीकृति जारी की गई हैं जिसके बाद इन तीनों संस्थानों में वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर सहित पदों में बढ़ोतरी के साथ ही उप जिला अस्पताल के स्तर की सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि तीनों संस्थानों पर 100-100 बेड की सेवाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ विशेषज्ञ स्तर की सेवाएं मिलने पर मरीजों को रैफर होने की परेशानी से निजात मिलेगी। साथ ही बीडीके अस्पताल का के लोड में भी कमी आयेगी।