झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कांकरिया में बुधवार को पीएचसी भवन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर पीएचसी भवन के शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य के रूप में उबर रहा है। आमजन के लिए राइट टू हेल्थ बिल लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनना भी गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले के समय में इलाज के अभाव में गरीब, असहाय लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते थे, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से चलाई गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क करवाया जा रहा है। इसमें दिल, कैंसर सहित अन्य बड़ी बीमारियों के पैकेज भी शामिल किए गए हैं, जिनसे प्रदेश की जनता को लाभ मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से पेयजल की सबसे बड़ी समस्या थी। कुंभाराम नहर योजना, हर घर जल योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। कांकरिया गांव में पहले उप स्वास्थ्य केंद्र होने की वजह से लोगों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी, जिसको लेकर राज्य सरकार की ओर से पिछले बजट में उप स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी बनाने की घोषणा की गई थी। 2.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पीएचसी भवन के लिए भामाशाह महेश अग्रवाल, रघुनंदन अग्रवाल, पवन अग्रवाल ने अपनी चार बीघा भूमि दान में दी है। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से उनका सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच रोहिताश गुर्जर ने की।
इस मौके पर महेंद्र शर्मा कांकरिया, गोकुल चंद सैनी, शिवराम गुर्जर, मनोज कुमार, बनवारी लाल, अशोक कुमार, इंद्राज सिंह, लक्ष्मीनारायण, संजय देव गुर्जर, रणवीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।