हरियाणा-नारनौल : ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा की बैठक 1 मई अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पचायत भवन नारनौल मे जुगेश कुमार प्रधान की अध्यक्षता मे बैठक हुई बैठक का संचालन पवन कुमार ने किया मुख्य वक्तव्य कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट महासचिव ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने कहा की 138 वर्ष पहले शिगागो शहर के मजदूरो ने अपने हक ओर अधिकार के लिए संगठित होकर आन्दोलन किया ओर उस आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य था की मालिको द्वारा मजदूरो के साथ अन्याय ओर जुल्म करते थे काम करने का निश्चय समय नही था ओर मनमाफिक शोषण करते थे ओर कोई सुविधा नही देते थे इसलिए मालिको खिलाफ मजदूर संगठित होकर आन्दोलन किया मालिको द्वारा मजदूरो के उपर लाठी चार्ज किया ओर गोली चलाई लेकिन आखिर मे जित मजदूरो की हुई। वह जीत हासिल कर मजदूरो ने दुनियाभर मे आन्दोलन हुए ओर हक प्राप्त किए ओर भारत मे भी मजदूर के हित मे कानून बने लेकिन आज भाजपा सरकार श्रम कानून मे बदलाव करके मजदूरो का शोषण भारत के पुजिपति वर्ग से करवा रही हे व काम के 8की जगह 12घन्टे का काम कम्पनियो मे लागू कर दिए हे महगाई बेरोजगारी बढ रही हे मालिक वर्ग छटनी ताला बन्दी कर रही हे उसी का परिणाम हे आज बेरोजगारी पेदा हो गई।
आज भाजपा भी काग्रेस की निति पर चल रही हे उसी के कारण महंगाई ओर निजीकरण व सार्वजनिक महको का निजीकरण कर रही हे व आउटसोर्सिंग पोलिसी लागू कर रही हे बैठक के बाद ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मागो को लेकर पंचायत भवन से लघुसचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए मुख्य मन्त्री हरियाणा सरकार को नगराधिश श्री डॉक्टर मगल सेन के माध्यम से माग पत्र भेजा माग पत्र मे माग की सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए तब तक न्यूनतम वेतन 28000लागू किया जाए, सफाई के उपकरण उपलब्ध कराए जाए, 250की आबादी पर एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए, महिला कर्मचारी को मातृत्व लाभ व पुरुष कर्मचारी को चाइल्ड केयर लिव लागू किया जाए, ड्रेस का बजट साल का 8000रं किया जाए, श्रम कानून मे किया बदलाव वापस किया जाए, जोखिम भता लागू किया जाए, बेगार लेना बंद किया जाए, मनमाने ढंग से हटाने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए, हाजरी रजिस्टर सार्वजनिक जगह पर रखा जाए, नियुक्त पत्र, पहचान पत्र जारी किया जाए, वेतन हर माह की निश्चित तारीख दिया जाए।
बैठक व प्रदर्शन मे सेकडो ग्रामीण सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए ओर बैठक मे रवि बिडलान, कृष्ण कुमार तोबडा, महेंद्र सिंह, मजू देबी सुशीला देबी, ठाकुर सिंह, ओमप्रकाश, सत्यवान पवन कुमार,मनोज कुमार, चन्दगी राम, सत्यवीर, आदि ने विचार व्यक्त किए।
कामरेड सुभाषचंद्र ऐडवोकेट, महासचिव ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा