जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-मंड्रेला : बुडाना गांव में रविवार को अम्बेडकर मूर्ति,पीएचसी एवं पशु चिकित्सा भवन समेत विभिन्न विकास कार्याें का फीता काटकर लाेकार्पण परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला ने किया। इस अवसर पर मंत्री ओला ने कहा कि क्षेत्र के विकास में काेई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ही सभी वर्गाें काे साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों को भी शहरों की तर्ज पर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना चाहती है। इस अवसर पर ओला ने भामाशाह पंडित विद्याधर शास्त्री द्वारा करवाए गये विकास कार्यो की सराहना की। मंत्री ओला द्वारा पंचायत के विकास कार्यो की पुस्तिका का विमोचन किया गया। भामाशाह विद्याधर द्वारा ग्राम पंचायत बुडाना के अब तक के सभी सरपंचों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियो ने मंत्री ओला एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण,साफा,चुनड़ी एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।पंचायत सरपंच लीला सुरेंद्र शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता खलील बुडाना ने किया।
अतिविशिष्ट अतिथियों में झुंझुनूं पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती राजबाला ओला,एसडीएम सुप्रिया कालेर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर ने की।वही विशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझड़ीया, पंचायत समिति सदस्य अमित ओला, पूर्व सरपंच महेश चाहर, झुंझुनूं सभापति नगमा बानो, चिड़ावा चैयरमैन सुमित्रा सैनी, समाजसेवी सरजीत ओला, पितरामसिंह काला उपनिदेशक शिक्षा विभाग, अनुसूईया जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू, राजकुमार डांगी सीएचएमओ झुंझुनूं, प.स.स.संदीप सिरोहा, जी.प.स विनीता रणवा, सुल्तान जांगिड़ उपप्रधान शामिल थे। इस अवसर सीताराम शर्मा, रामवतार शर्मा, राजेश शर्मा, हरि शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, डॉ.श्रवण शर्मा, सोनू शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, अकरम खान, कुलदीपसिंह, पूर्व सरपंच लाम्बा पूर्णमल गोदारा, महेंद्र जानू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पंचायत के अधीन हुए विकास कार्य।
पीएचसी भवन निर्माण, पशु हॉस्पिटल भवन निर्माण, खेल मैदान में ट्रैक निर्माण, तालाब के कोने से कब्रिस्तान की और सेफ्टीवाल निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्त, मेघवाल बस्ती अंबेडकर सामुदायिक भवन में टीनशेड निर्माण, रा.उ.मा. विद्यालय बुडाना में फर्श, इंटरलॉक, सौचालय व अन्य सुविधाओ का विस्तार, झील में बने तालाब को खाली करने का कार्य, पानी की निकाशी हेतु विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन, सभी वार्डो में सोखती कुइयो का निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र बास बुडाना, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे मय एलसीडी तथा प्रिंटर मय स्कैनर एवं पंचायत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ग्रेवल सड़क, इंटरलॉक मय नाली एवं ट्यूबवैल।
भामाशाह पंडित विद्याधर शास्त्री द्वारा करवाए गये कार्य।
बास बुडाना स्कूल एवं खेल मैदान में पानी की टंकी निर्माण, डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं विभिन्न स्थानों पर जल मंदिर, रा.उ.मा.विद्यालय में मिड डे मील हेतु 15×15 का आदर्श रसोई घर,15×15 का भंडार घर एवम 25×25 का डाइनिंग हॉल निर्माण, 51 फिट ध्वजारोहण हेतु स्टेचू निर्माण, 80×40 फिट का बास्केटबॉल एवं वॉलीबाल मैदान निर्माण, स्वंय के खर्चे से सौचालय मय स्नानघर निर्माण, पीर दरगाह में 15×15 का विश्रामघर, मंदिर परिसर में इंटरलॉक एवं गुम्बज निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए गये है।