झुंझुनूं : आदर्श अध्यापक मुरारीलाल इंदोरिया का अलायंस क्लब द्वारा सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सिदेष्वर मंदिर परिसर में आयोजित आदर्श अध्यापक मुरारीलाल इंदोरिया का नागरिक अभिनंदन के दौरान अलायंस क्लब नवलगढ द्वारा स्व. ओमप्रकाष जी चोबदार की स्मृति में ‘‘आदर्श अध्यापक सम्मान’’ का दूसरा पुरस्कार दिया गया। पहला पुरस्कार पिछले वर्ष आदर्श अध्यापक पवन पारस को दिया गया था। चेतनदास महाराज श्याम भक्त नंदू महाराज व अन्य अतिथियों के समक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड डाॅ अनिल कुमार शर्मा मोहनलाल चूड़ीवाल, मेजर डीपी शर्मा, सुरेन्द्र ख्यालिया, संजय बासोतिया, जगदीश जांगिड, पीरामल दायमा, एडवोकेट अष्विनी महर्षि, सीए जीतेन्द्र वर्मा, के के डीडवानिया, सुहित पाडिया, पंकज शाह, शीशराम डूडी राजेश कटेवा आदि द्वारा शाल साफा माला प्रतीक चिंह अभिनंदन पत्र व अंतराष्ट्रीय पिन देकर सम्मान किया गया। ज्ञात रहे मुरारीलाल इंदोरिया जिस स्कूल मे भी रहे आदर्श शिक्षक की भांति कार्य किया। स्कूलों मे भामाषाहों से सहयोग लेकर निर्माण कार्य करवाये बच्चों को ड्रेस दिलवाई। महात्मा गांधी स्कूल में स्टेज व टिन शेड भी अपने खर्चे से बनाकर दिया। इस अवसर पर वृक्षमित्र श्रवण कुमार सांखू द्वारा पौधे भी भेंट किये गये।

1 मई को रक्तदान शिविर
जांगिड अस्पताल में सुबह 10 बजे से 5.00 बजे तक राजप्रि फाउण्डेशन व अलायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। क्लब के सदस्यों व आशीष नारनोलिया ने सभी युवाओं को रक्तदान करने की अपील की है।

1 मई को स्व. ओमप्रकाष चोबदार पुण्यतिथि
1 मई को स्व. ओमप्रकाश चोबदार की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम 5.00 बजे जांगिड अस्पताल में आयोजित होगा। सभी शिक्षको व गणमान्य लोगो से भाग लेने की अपील की गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget