झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : गोठड़ा में रिश्तो का हुआ खून चचेरे भाई ने चाकुओं से वार कर भाई की हत्या

झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : खेतड़ी नगर गोठड़ा में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई को चाकूओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। मामला गोठड़ा का है, जहां पड़ोस में ही रहने वाले रजनीकांत नाम के एक शख्स ने चचेरे भाई वेदप्रकाश(28) के कमरे में घुस कर चाकूओं से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जब ये हमला हुआ वेदप्रकाश सो रहा था। हमले के बाद जब वेदप्रकाश चिल्लाया, जिसके बाद घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे रजनीकांत से छुड़वाकर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान वेदप्रकाश की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रजनीकांत को हिरासत में ले लिया।

मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि, वेदप्रकाश अनमैरिड था। वो गाड़ियों का पॉलूशन सर्टिफिकेट बनाने का काम करता था। वो तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक का बड़ा भाई सतीश के लकवा की बीमारी होने से काफी समय से बेड पर है, जबकि दूसरे नंबर का कुलदीप बस पर काम करता है। वहीं पिता भवरलाल बुजुर्ग हैं जो घर पर ही रहते हैं।

वहीं आरोपी रजनीकांत जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है और 15 दिन पहले ही वह जयपुर से आया था। करीब एक महीने पहले उसके भाई वेद प्रकाश का बाइक से एक्सीडेंट होने पर हाथ फैक्चर हो गया था, इसलिए वह घर पर ही रह रहा था। जानकारी के मुताबिकि आरोपी रजनीकांत से वेदप्रकाश के परिवार की पहले कोई भी रंजीश नहीं थी। वह उसके लकवे की बीमारी से पीड़ित भाई सतीश को तथा मृतक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर भी जाता था।

इस वारदात के बारे में एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें फोन के जरिए सूचना मिली थी। वेदप्रकाश उस समय मौके पर ही लहूलुहान पड़ा हुआ था, आरोपी भी वहीं मौजूद था। आरोपी ने वेद प्रकाश को छुड़वाते वक्त परिवार के लोगों पर भी चाकू से वार कर घायल करने की कोशिश की है। वेदप्रकाश को निजी वाहन से खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, रजनीकांत को हिरासत में ले लिया गया है। उसने अभी इस हत्या को क्यों अंजाम दिया है ये नहीं बताया है, जांच जारी है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget