झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : पचेरी कलां पुलिस ने शुक्रवार रात को अवैध शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में शराब तस्करी कर ले जा रहे थे, जिस पर पुलिस ने गाड़ी शराब को जब्त कर लिया है।
थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि हरियाणा सीमा से सटे क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली की एक हरियाणा नंबर की अल्टो गाड़ी में तीन युवक शराब लेकर पचेरी की तरफ आ रहे हैं, जिस पर पुलिस की ओर से बुहाना- पचेरी रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान बुहाना की तरफ से आ रही कार को रुकवाने का इशारा किया तो गाड़ी चालक भागने लगा।
इस दौरान पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए रसूलपुर मोड़ के पास गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर उन्हें रुकवाया और गाड़ी में बैठे तीन जनों को दबोच लिया। पुलिस ने जब तीनों युवकों से भागने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। जब पुलिस की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उस गाड़ी में आठ पेटी अवैध रूप से देसी शराब भरी हुई। पुलिस ने गाड़ी चालक काकड़ा निवासी देवी सिंह, कैलाश सिंह, सोहली निवासी मोनू से शराब के बारे में पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा गाड़ी में रखी शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोनू के खिलाफ दो, देवी सिंह के खिलाफ एक व कैलाश सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज है, जो अभी विचाराधीन है। आरोपियों से शराब तस्करी के मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा और भी वारदात खुलने की संभावना है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, राजेंद्र आदि शामिल थे।