झुंझुनूं : आम आदमी पार्टी राजस्थान के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण सामारोह:राजस्थान के सभी जिलों से 1600 पदाधिकारियों ने शपथ ली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आम आदमी पार्टी राजस्थान में शीर्ष नेतृत्व द्वारा की गई नियुक्तियो के सम्बंध में आज जयपुर के निर्मला ऑडिटोरियम सेक्टर 17 प्रताप नगर में शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन हुआ। इस सामारोह में राजस्थान के सभी जिलों से 1600 पदाधिकारियों ने शपथ ली जिसमें झुंझुनू जिला कार्यकारिणी के विभिन्न प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ज़िलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद संदीप पाठक के द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। संदीप पाठक ने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी 200 सीटों पर पुरजोर से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी तथा बताया कि जून तक हर विधानसभा में बूथ लेवल तक संगठन खड़ा कर दिया जाएगा।

झुंझुनू जिला कार्यकारिणी में इब्राहिम खान को जिलाध्यक्ष ट्रेड विंग,आजम अली राठौड़ को जिलाध्यक्ष माइनॉरिटी विंग, मोहम्मद यूनुस रंगरेज को जिला अध्यक्ष मीडिया सेल ,पुरुषोत्तम यादव को जिला अध्यक्ष यूथ विंग, शंभू दयाल योगी को जिला अध्यक्ष ओबीसी विंग एवं चौधरी बलजीत सिंह को जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ की शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में झुंझुनू जिले की सातों विधानसभा में 28 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए, झुंझुनू विधानसभा से इम्तियाज खान,राजेशस्वामी, रामपाल राठौड़, विजयपाल मील को मंडावा विधानसभा से हीरालाल सैनी, गजेंद्र सिंह संसवास, सुरेंद्र सिंह उर्फ सज्जन सिंह, धीर सिंह, मनीष सैनी को खेतड़ी विधानसभा से हमीद खान, जितेंद्र कुमावत, नरेंद्र योगी, विनोद केजरीवाल को नवलगढ़ विधानसभा से अयूब खान, कुलदीप शर्मा, नवल टिंबरेवाल, प्रमोद कुमार को पिलानी विधानसभा से दिलीप सिंह शेखावत, हरपाल सिंह, जय सिंह कटारिया, लोकपाल सिंह कुमावत को सूरजगढ़ विधानसभा से दीपक भालोठिया, रामनिवास राव, विजेंद्र टुंडवाल, विनोद लोहान को उदयपुरवाटी विधानसभा से आसिफ अहमद, शरीफ खान, विष्णु सेन व विष्णु सिंह को शपथ दिलाई गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आप पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद संदीप जी पाठक , विधायक एवं राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा, गुजरात से विधायक हेमंत सावा, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल के साथ आम आदमी पार्टी राजस्थान के हज़ारों कार्यकर्ता एवं झुन्झुनू आप पार्टी टीम मौजूद थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget