जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान में प्लास्टिक कैरी बैग्स की प्रभावी रोकथाम हेतु राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग की निर्माण इकाई की सूचना देने वाले व्यक्ति या संस्था को ईनाम स्वरूप 5 हज़ार रुपए की राशि दी जायेगी।
बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि इस बाबत मण्डल द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गये हैं, जिसके अनुसार यह राशि ‘प्रथम आओ, प्रथम पाओ’ के आधार पर जारी की जाएगी । कैरी बैग के निर्माण करने वाली इकाई की सूचना क्षेत्रीय कार्यालय में देने के पश्चात् 3 दिन में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय उस इकाई को बंद करने की कार्रवाई करके उस पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति लगाने हेतु मण्डल मुख्यालय को सूचित करेंगे एवं सूचना देने वाले की सूचना सही पाये जाने पर ईनाम राशि वितरित की जाएगी ।