झुंझुनूं-खेतड़ी(बडाऊ) : रक्तदान शिविर में 395 यूनिट ब्लड संग्रहण किया:बडाऊ में लगा कैंप; सीएम सलाहकार बोले- मानवता की सेवा करना डॉक्टर का पहला धर्म

झुंझुनूं-खेतड़ी(बडाऊ) : खेतड़ी उपखंड के बडाऊ में बुधवार को चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत, गोकुल चंद सैनी थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि डॉक्टर का पहला काम मानवता की सेवा करना होता है। बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की निस्वार्थ भाव से सेवा करने से ही पुण्य हासिल किया जा सकता है। जब कोई व्यक्ति डॉक्टर के पास आता है, तो वो पीड़ा लेकर आता है, लेकिन जब वो डॉक्टर से चिकित्सा सेवा लेने के बाद ठीक होने पर आशीर्वाद स्वरुप दुआएं भी देता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रक्त की सबसे ज्यादा जरूरत हुई थी। रक्त का दान करना एक सामाजिक सरोकार के रूप में माना गया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने रक्त का दान करने वाले लोग बहुत ही प्रेरणा स्रोत होते हैं। किसी गरीब और असहाय व्यक्ति के जीवन को बचाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए तथा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में भाग लेकर प्रेरणास्रोत बनना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जॉर्जिया में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए डॉ. विशाल सिंह की पानी में डूबने से हुई मौत का एक साल पूरा होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। शिविर में झुंझुनूं और जीवन रक्षा ब्लड बैंक की टीम ने 395 यूनिट रक्त का संग्रहण किया।

इस मौके पर हवा सिंह बगड़िया, शंकर बीलवा, गुड्डी देवी, ग्यारसी लाल गुर्जर, मनीराम चिरानी, लीलाधर सैनी, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, कुंदन सिंह शेखावत, सीएमएचओ राजकुमार डांगी, मनोज शर्मा, राहुल सैनी, सरजीत स्वामी, चुन्नीलाल चनेजा, जितेंद्र सोनी, पुष्पेंद्र, हरिओम उरसिया, नरेश गुर्जर, निकेश पारीक, एसीबीओ अनीता चौधरी आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget