जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत मंगलवार को पुलिस ने समस्त जिलों में दबिश देकर विशेष कार्रवाई की अंजाम दिया।
डीजीपी मिश्रा ने बताया कि समस्त रेंज आईजी द्वारा कन्ट्रोल रूम में बैठ कर कार्रवाई की माॅनिटरिंग की गई। जबकि जिला एसपी फील्ड में टीमों के साथ कार्रवाई हेतु मौजूद रहें। प्रदेश के सभी जिलों में आज मंगलवार को 18 हजार 826 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 4 हजार 143 टीमों ने 12 हजार 854 स्थानों पर दबिश दी।
जिसमें हार्डकोर, वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8 हजार 950 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
विभिन्न प्रकरणों में 6 हजार अभियुक्त गिरफ्तार
डीजीपी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत एनडीपीएस, आबकारी व आर्म्स एक्ट में 647, अवैध खनन में 23, इन चारों एक्ट के अतिरिक्त अन्य एक्ट में 432 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कुल 553 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी व 299 सीआरपीसी में, 461 एचएस, हार्डकोर और ईनामी, विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक गिरफ्तारी में 6 हजार 834 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि बीकानेर रेंज में 3 हजार 304 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 806 टीमों ने 2 हजार 997 स्थानों पर दबिश देकर कुल 924 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर कमिश्नरेट में 296 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
भरतपुर रेंज की कार्रवाई में 1542 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 315 टीमों ने 1186 स्थानों पर दबिश में कुल 1399 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अजमेर रेंज में 980 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 190 टीमों ने 694 स्थानों पर दबिश में 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जयपुर कमिश्नरेट में 3 हजार 90 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 1029 टीमो ने 1029 स्थानों पर दबिश में कुल 296 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
जोधपुर कमिश्नरेट ने 544 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 92 टीमों ने 713 स्थानों पर दबिश देकर कुल 120 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कोटा रेंज में 1658 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 377 टीमो ने 1584 स्थानों पर दबिश देकर 1707 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।