जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले ‘‘मंहगाई राहत कैम्प‘‘, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के शिविरों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में 70 स्थानों पर स्थाई कैम्प आयोजित होंगे। वहीं नगर पालिकाओं में वार्डवाईज तथा पंचायत समिति स्तर पर ग्राम वाईज शिविर लगेंगे।
आज और कल इन स्थानों पर लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प
ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर:
24 एवं 25 अप्रैल को चिड़ावा पंचायत समिति का शिविर श्योपुरा में, खेतड़ी का राजोता एवं डाडाफतेहपुरा में, मंडावा का अजीतगढ़ में, अलसीसर का बाडेट में, पिलानी का खुड़ानिया में, सूरजगढ़ का जीणी में, उदयपुरवाटी का धमोरा एवं सिंगनोर में, सिंघाना का ढाढोत कलां में, बुहाना का बडबर में, नवलगढ़ का नवलड़ी में शिविर आयोजित होंगे।
नगर निकाय के शिविर
नगरीय निकाय का नाम वार्ड सं जिसका शिविर आयोजित होना है शिविर स्थल
- झुंझुनूं – वार्ड संख्या 1 थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी चुरू रोड
- झुंझुनूं – वार्ड संख्या 2 अम्बेडकर भवन, चूरू रोड
- चिड़ावा – वार्ड संख्या 2 बालाजी मंदिर गुगोजी की ढाणी
- सूरजगढ़ – वार्ड संख्या 1 केडिया धर्मशाला
- पिलानी – वार्ड संख्या 1 राजकीय स्कूल पिलानी
- पिलानी – विद्या विहार वार्ड संख्या 1 सनराईज चिल्ड्रन स्कूल
- बिसाऊ – वार्ड संख्या 1 मदरसा नई मस्जिद,
- बगड़ – वार्ड संख्या 1 निर्मल सामुदायिक भवन
- मंडावा – वार्ड संख्या 1 विश्वकर्मा विद्यालय में
- मुकुन्दगढ़ – वार्ड संख्या 1 चेजारा गेस्ट हाउस
- खेतड़ी – वार्ड संख्या 1 काली माई मंदिर
- खेतड़ी – वार्ड संख्या 1 नवलगढ़ पब्लिक स्कूल सेडू स्टेण्ड
- नवलगढ – वार्ड संख्या 29 बकरा मण्डी परिसर
- उदयपुरवाटी – वार्ड संख्या 1 राउप्रावि बावड़ी स्कूल
- गुढ़ागौड़जी – वार्ड संख्या 1 नगर पालिका कार्यालय
यहां लगेंगे स्थाई कैम्प :
झुंझुनूं जिले में 70 स्थानों पर स्थाई कैम्प आयोजित होंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि नगर परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, पंचायत समिति, राणी सती मंदिर, सीएमएचओ कार्यालय, तहसील कार्यालय, कलेक्टे्रट, शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, डाईट परिसर में कैम्प आयोजित होंगे। इसी प्रकार मंडावा में पंचायत समिति कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगर पालिका, तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ, नगर पालिका बिसाऊ में शिविर लगेंगे। अलसीसर में पंचायत समिति कार्यालय, राजीव गांधी सेवा केन्द्र अलसीसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलसीसर, तहसील कार्यालय मलसीसर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मलसीसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलसीसर में शिविर होंगे। वहीं चिड़ावा में सीएचसी चिड़ावा, पंचायत समिति, नगर पालिका, तहसील, पीएचईडी कार्यालय, सहायक अभियंता एवीवीएनएल चिड़ावा में कैम्प आयोजित होंगे। पिलानी नगर पालिका में उप तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, विद्या विहार, बस स्टैंड में शिविर लगेंगे। सूरजगढ़ में तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, पुराना बस स्टैंड, मंडी बस स्टैण्ड में, बुहाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र बुहाना, बडबर, भालोठ, पचेरी कलां, तहसील कार्यालय, सीएचसी में, सिंघाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र सिंघाना, गाडाखेडा, भैसावता खुर्द, सांवलोद, उप तहसील, सीएचसी में, खेतड़ी में पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय अजीत अस्पताल, रोडवेज बस स्टेण्ड, तहसील, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में, उदयपुरवाटी में पंचायत समिति, नगर पालिका, पीडब्लूडी कार्यालय, नगर पालिका गुढागौड़जी, सीएचसी गुढ़ा गौड़जी, राउमावि गुढागौड़जी में तथा नवलगढ़ में नगर पालिका, पंचायत समिति, जिला चिकित्सालय, नगर पालिका मुकुन्दगढ, सीएचसी मुकुन्दगढ़ एवं उप तहसील मुकुन्दगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।