Devoleena Bhattacharjee First Eid Look: देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर किया ईद लुक, शादी के बाद है पहली ईद

Devoleena Bhattacharjee First Eid Look: आज 22 अप्रैल को हर तरफ लोग ईद की खुशियां मनाने और बांटने में लगे हुए हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक तमाम स्टार्स आज के दिन फैंस से लेकर फैमिली तक को ईद विश कर रहे हैं। आज सोशल मीडिया स्टार्स के ईद लुक और मुबारकबाद से ही भरा हुआ है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी शामिल है।

देवोलीना भट्टाचार्जी की पहली ईद (Devoleena Bhattacharjee First Eid Look)

‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) से फेम पाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को भला कौन नहीं जानता। महज एक सीरियल के जरिए उन्होंने अच्छी खासी पहचान बना ली थी। टीवी सीरियल के साथ ही साथ एक्ट्रेस को रियालिटी शो बिग बॉस में भी देखा गया। इस शो से उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरीं। आज वहीं देवोलीना ईद सेलिब्रेट कर रही हैं। यह ईद उनके लिए बेहद ही खास है क्योकि शादी के बाद ये उनकी पहली ईद है। इस मौके को खास बनाते हुए उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपना ईद लुक शेयर किया है उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी है।

शेयर किया ईद का प्लान

ईद लुक में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ईद को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ग्रीन और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। चांद स्टाइल रिंग, हैवी ज्वैलरी और पासा में वे एकदम परफेक्ट लग रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने अपनी पहली ईद को लेकर बात की है। उन्होंने अपने ईद सेलिब्रेशन का प्लान शेयर करते हुए कहा, “मेरे हसबैंड से पहले वह कई सालों तक मेरे दोस्त रहे हैं। मैंने रोजा के दौरान और ईद सेलिब्रेशन में काफी मदद की है लेकिन जब हम ऑफिशियली एक साथ हैं तो एक पत्नी के रूप में मैं अपना बेस्ट दूंगी।”

पिछले साल की थी कोर्ट मैरिज

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पिछले साल शानवाज शेख के साथ कोर्ट मैरिज की थी। उनकी शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शादी के बाद उन्होंने एक-एक करके अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।

31 Mar
74°F
1 Apr
74°F
2 Apr
77°F
3 Apr
82°F
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
83°F
31 Mar
74°F
1 Apr
74°F
2 Apr
77°F
3 Apr
82°F
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
83°F
Light
Dark