जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : लोगों की समस्याओं के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और तो वहीं कुछ समस्याओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवारों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुने एवं जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान भूमि विवाद एवं अतिक्रमण से संबंधित परिवेदनाएं अधिक प्राप्त हुई। जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे वहीं समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े।