जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र झुंझुनूं स्थित ममता की पाठशाला के जरूरतमंद 65 बच्चों को आज पूरी सब्जी दाल चूरमा का भोजन कराया गया बच्चों ने बड़े ही हर्ष के साथ भोजन किया, पाठशाला प्रिंसिपल ने वीरा आरती जी को धन्यवाद दिया उपरोक्त कार्यक्रम में वीरा आरती मुंड वीरा सुनीता वीरा सुधा, सुमन, जयकोर,वीर महेश कुमार मुंड वीर नागर मल जांगिड़ वीर श्यामसुंदर जालान व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।