जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : महात्मा ज्योतिबा फूले की 196 वीं जयंती पर इस्लामपुर के वार्ड 4 सांखला मोहल्ला नीमवाले बालाजी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने एक स्वर में महात्मा ज्योतिबा फूले एवं सावित्रीबाई फूले को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। कार्यक्रम में फुले दंपति महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सम्मुख अध्यक्ष अमीन सरपंच व विशिष्ट अतिथि महेंद्र शास्त्री ने पुष्पांजलि से कार्यक्रम का विधिवत रुप से शुरुआत की। संयोजक कृष्ण सांखला माखरिया ने स्वागत भाषण व फुले जीवनी पर प्रकाश डाला तथा महापुरुषों की जयंती के साथ प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका की जयंती मनाने की मांग रखी।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि महेंद्र शास्त्री ने कहा कि महात्मा फूले व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने जीवन पर्यन्त दलितों, शोषितों, वंचितों, निराश्रितों के हक और अधिकार दिलाने तथा उनके उत्थान के लिए रचनात्मक कार्य किए। उन्होंने विद्यालयों की स्थापना कर शैक्षणिक व सामाजिक क्रांति की अलख समाज में जगाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। सरपंच आमीन जी ने इस्लामपुर में फूले दम्पति की प्रतिमाएं व वार्ड 4 में नीम वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में सभा हॉल के निर्माण का वादा किया। वक्ताओं ने महात्मा फुले एवं सावित्रीबाई फुले द्वारा लिखित साहित्य को स्थानीय भाषाओं में अनुवाद कर सभी को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराया जाने का सुझाव भी दिया।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र गोयन मास्टर ने किया। आयोजन कर्ता दिलीप सैनी लाइब्रेरियन ने धन्यवाद भाषण द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिशूपाल सैनी, ताराचंद सैनी लालचंद पंच निलेश सांखला, पूर्व सरपंच बाणबच्चन सिंह, नंदु सैनी डेलीगेट माखर, सुमेर सिंह सैनी, छोटेलाल सांखला,सुनीलz शर्मा, मोनू मण्यार, संदीप सांखला, सुनील कुमार, गुलज़ारी सैनी, दीनदयाल गर्वा,अनिल सैनी, पंकज सैनी , हंसराज सैनी सहित सर्वसमाज के लोगों ने हिस्सा लिया।