झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाने में एक महिला ने 5 लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री किसान निधि के रुपए दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से जमीन और दुकान हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि बबाई निवासी वृद्ध विधवा महिला शारदा देवी ने रिपोर्ट दी। जिसमें शारदा देवी ने बताया कि गांव के ही हरिओम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमीन और दुकान हड़पने का प्रयास किया है। शारदा ने बताया कि उसका बड़ा बेटा मनोज अहमदाबाद में काम करता है और छोटा बेटा विनोद मंदबुद्धि व अनपढ़ है। उसकी जमीन पर रिहायशी मकान और चार दुकान बनाकर किराए पर दे रखी है। करीब 15 दिन पहले गांव के ही हरिओम ने जमीन को हड़पने के इरादे से प्रधानमंत्री किसान निधि से उसे और उसके बेटे को हर साल 6 हजार रुपए दिलवाने की बात कही। जिसके लिए उसे और उसके बेटे का आधार कार्ड और फोटो लेकर खेतड़ी बुलाया।
22 मार्च को हरिओम अपने साले के साथ सुबह जल्दी खेतड़ी आ गया और उसे उसके बेटे को साथ लेकर खेतड़ी आने की कह कर गया। महिला हरिओम के बहकावे में आकर प्रधानमंत्री किसान निधि लेने के लिए अपने बेटे विनोद को लेकर खेतड़ी आ गई, जहां पर वह पहले से ही मौजूद था। हरिओम ने दोनों के आधार कार्ड व फोटो लिए और पहले से ही टाइप किए हुए स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवा लिया।
22 मार्च को परिवार की ही महिला ने जमीन बेच देने की जानकारी दी, तो वो हरिओम के पास पहुंची और धोखे से जमीन, दुकान व जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए उलाहना दिया। इस पर हरिओम ने सोमवार को वापस रजिस्ट्री करवा देने की बात कही। इस प्रकार बार-बार जमीन की रजिस्ट्री के बारे में पूछा तो उसने जमीन नाम करवाने की बात कह कर टरकाने लगा।
26 मार्च सुबह करीब पांच-छह बजे हरिओम व उसका भाई एक लाख रूपए का पैकेट घर में फेंक गए और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए भी मना कर दिया। पीड़िता ने गांव के मौजीज लोगों के साथ बैठक कर मामला पंचायत में रखा, तो आरोपी मौके पर नहीं पहुंचे।
सीआई ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर हरिओम, बजरंग लाल, जयराम, मुकेश कुमार व मनोहरी देवी के खिलाफ साजिश रच कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई राजकुमार को सौंपी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है तथा जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।