झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका के सभागार भवन में सोमवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष गीतादेवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से खेतड़ी को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। पालिका अध्यक्ष गीतदेवी ने कहा कि खेतड़ी वर्तमान समय में जिला बनाने की सभी शर्तें पूरी कर रही है। इसके बावजूद भी सरकार की अनदेखी के कारण खेतड़ी को जिला नहीं बनाया गया है।
खेतड़ी जयपुर स्टेट रियासत के बाद दूसरे बड़ी स्टेट रियासत हुआ करती थी, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण खेतड़ी रियासत के अधीन आने वाले नीमकाथाना व कोटपूतली को जिला बना कर खेतड़ी क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया गया है। इस दौरान बैठक में उपस्थित पार्षदों ने खेतड़ी को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित करने की मांग की, जिस पर पालिका अध्यक्ष गीतदेवी ने खेतड़ी को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री व रामलुभाया कमेटी को भेजने का निर्णय लिया।
इस दौरान बैठक में महात्मा ज्योतिबा फुले की मंगलवार को जयंती समारोह के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से खेतड़ी के ऐतिहासिक पन्ना सागर तालाब पर भव्य रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की झांकियां भी निकाली जाएंगी।
पालिका अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले एक महान समाज सुधारक के रूप में अवतरित हुए थे, जिन्होंने समाज को शिक्षित करने ओर रूढ़िवादी भावनाओं को समाज से दूर करने के लिए लोगों को जागरूक कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था। ऐसे महान समाज सुधारकों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में गोकुलचंद सैनी, पार्षद लीलाधर सैनी, नगेन्द्र सिंह सोढ़ा, मोहम्मद हारून, हरमेंद्र चनानिया, वेणीशंकर, मोहनलाल, किशनलाल, बसंत जैदिया, बाबूलाल, प्रेमप्रकाश, ईओ सुरेश वर्मा, सुनीता, सुमित्रा, प्रेमलता, रिमा शाह, अनामिका, प्रियंका, सुगनाराम, सोनी देवी, रामकला, एसआई सुनील सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।