झुंझुनूं-सिंघाना : सांवलोद में किसान सम्मेलन का आयोजन:भिवानी सांसद बोले- ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ, सरकार प्रोत्साहित करें

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के सांवलोद में रविवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी सांसद धर्मवीर चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद संतोष अहलावत, विधायक सुभाष पूनिया, इंजी. धर्मपाल गुर्जर, किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवां थे, जबकि अध्यक्षता मोहनलाल गुप्ता ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवानी सांसद धर्मवीर चौधरी ने कहा कि देश के प्रगति के विकास में किसान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो दिन रात हर प्रकार के मौसम में मेहनत कर देश के लिए अनाज उत्पन्न करता है। मौसम के खराब होने से अचानक आई आपदा ओलावृष्टि ने इस बार किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जिससे आज किसान की हालत दुभर हो रही है। किसानों की हालत में सुधार लाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए तथा किसान वर्ग के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाने चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद लोग।
कार्यक्रम में मौजूद लोग।

भाजपा नेता विकास भालोठिया ने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी होता है। पूरे देश के लिए किसान दिन रात मेहनत कर भूख मिटाने का काम करता है। किसान और जवान की कठिन मेहनत से ही भारत आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी, अजय हुड्डा, मुकेश फौजी आदि कलाकारों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भीड़ की उत्सुकता को देखते हुए पुलिस को व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस मौके पर मुकेश दाधीच, विशंभर पुनिया, दिनेश धाबाई, पुष्पा गुप्ता, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, रतन सिंह तंवर, जयदीप गुर्जर, जय सिंह माठ, अनिल ठोलिया, पूर्व प्रधान नीता यादव, सुखबीर मील, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, वर्षा सोमरा, सुरेंद्र भाटिया, भरत बोहरा, सतीश शर्मा, विकास शर्मा, सचिन गुप्ता, बलवीर नेहरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget