जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : मेहाड़ा पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजे व डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अवैध गतिविधियों व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र के इलाके में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान हरियाणा बॉर्डर स्थित बसई में नाकाबंदी कर हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी। पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर एक व्यक्ति निजामपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी को देखकर वापस भागने लगा। बाइक सवार के वापस भागने व संदिग्ध गतिविधियां होने पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और घेराबंदी कर हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बाइक सवार से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सिंभूराम पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी ढाणी जिंदड़ थाना नांगल चौधरी का होना बताया। जब उससे पुलिस को देखकर बाइक वापस ले जाने का कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया। पुलिस को शक होने पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 940 ग्राम अवैध गांजा व 452 ग्राम डोडा चुरा पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मिले गांजे व डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने बाइक की डिग्गी में रखी पॉलिथीन में डोडा पोस्त व अवैध गांजे को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया गिरफ्तार आरोपी से अवैध तस्करी कर लाए गए गांजे व डोडा पोस्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
इस मौके पर थानाधिकारी सरदारमल, कॉन्स्टेबल चोखाराम, प्रमोद कुमार, रोहिताश, वेदप्रकाश आदि शामिल थे।