जयपुर : 10 से ज्यादा जिलों में कल तेज बारिश का अलर्ट:दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, बांसवाड़ा-फलोदी में सबसे गर्म रात

जयपुर : राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि थमने के साथ के साथ तापमान बढ़ने लगा है। शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रात में भी गर्मी तेज होने लगी है।

पारा 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। हालांकि, उदयपुर, कोटा संभाग के दस से ज्यादा जिलों में कल से मौसम बदल सकता है। यहां आज देर शाम आसमान में बादल छा सकते हैं। 8 अप्रैल से कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है।

जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो फलोदी, जालोर, बांसवाड़ा में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान बांसवाड़ा में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। टोंक, बारां, डूंगरपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

फलोदी-बांसवाड़ा में सबसे गर्म रात

बारिश-ओलावृष्टि का दौर थमने के साथ ही तापमान बढ़ने से न केवल दिन बल्कि रात में भी गर्मी तेज होने लगी है। बीती रात बांसवाड़ा और जोधपुर के फलोदी में सबसे गर्म रात रही।

जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। बांसवाड़ा में न्यूनतम तापमान 25.9 और फलोदी में तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान हनुमानगढ़ में 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल से उदयपुर संभाग में बारिश

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 8 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के आसपास के एरिया में देखने को मिल सकता है। 9 अप्रैल को भी इस सिस्टम का असर आंशिक रूप से राजस्थान के कुछ हिस्सों में रह सकता है।

सीकर में शुक्रवार सुबह से ही मौसम साफ है।
सीकर में शुक्रवार सुबह से ही मौसम साफ है।

सीकर में 9 अप्रैल तक साफ रहेगा मौसम

2 दिन पहले खत्म हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद सीकर जिले में मौसम साफ है। यह मौसम सीकर में 9 अप्रैल तक बना रहेगा। इस दौरान मौसम साफ रहेगा।

वहीं तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज होगी। सीकर जिले में 9 अप्रैल तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। 10 अप्रैल तक सीकर में तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जालोर में तेज गर्मी का असर दिखने लगा है। यहां सड़कों पर दिन के समय चहल-पहल कम हो गई है।
जालोर में तेज गर्मी का असर दिखने लगा है। यहां सड़कों पर दिन के समय चहल-पहल कम हो गई है।

जैसलमेर में गर्मी का असर हुआ तेज
जैसलमेर में अब गर्मी का असर तेज होना शुरू हो गया है। शुक्रवार को गर्मी का असर देखने को मिला। गर्मी की वजह से चौराहों से रौनक गायब नजर आई। बिना किसी जरूरी काम के कोई भी बाहर घूमने से बच रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अब तापमान में इजाफा होगा। कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम इकाई के मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि आने वाली 10 अप्रैल तक आसमान में कहीं ना कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे। मगर गर्मी का असर कम नहीं होगा।

जैसलमेर में गर्मी के कारण चौराहों पर लोग कम दिखाई दे रहे। वहीं, ज्यूस की दुकानें लगना शुरू हो गईं।
जैसलमेर में गर्मी के कारण चौराहों पर लोग कम दिखाई दे रहे। वहीं, ज्यूस की दुकानें लगना शुरू हो गईं।

आगे कैसा रहेगा मौसम

  • 7 अप्रैल को उदयपुर, कोटा संभाग में आसमान में बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
  • 8 अप्रैल को कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ के साथ हल्के से मध्यम बारिश तथा शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 48 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 33.2 22.8
भीलवाड़ा 34.6 19.6
अलवर 32.4 18.8
जयपुर 33 22.6
पिलानी 35.2 16.1
सीकर 32 18.5
कोटा 36 21
चित्तौड़गढ़ 35.4 23.5
उदयपुर 33.6 18.8
धौलपुर 35.2 18.9
टोंक 36.1 21.7
बारां 36.3 17.5
डूंगरपुर 36.4 20
सिरोही 35.8 14.8
करौली 34.3 16.9
बांसवाड़ा 38.5 25.9
बाड़मेर 36.5 22.8
जैसलमेर 36.5 22.4
जोधपुर 35.5 21.9
फलोदी 37.2 25.4
बीकानेर 34 21.1
चूरू 34 17.4
गंगानगर 32.5 17
जालोर 37.2 21.1
Web sitesi için Hava Tahmini widget