झुंझुनूं : सीकर में फायरिंग कर भागे बदमाशों की तलाश के लिए झुंझुनूं पुलिस अलर्ट मोड पर है। वारदात के बाद बदमाशों के झुंझुनूं होते हुए हरियाणा भागने की संभावना है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित आसपास के इलाकों में विशेष नाकाबंदी की गई है।
आरोपियों की झुंझुनूं की ओर भागने की सूचना है। इधर घटना के बाद झुंझुनूं पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए झुंझुनूं सहित आस पास के इलाकों में विशेष नाकाबंदी की गई है।
सीकर में आज सुबह 11ः30 बजे युवक पर फायरिंग की गई। बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। उसके बाद युवक से बैग छीनकर वहां से फरार हो गए। आरोपी झुंझुनूं की ओर भागे हैं।
शहर में तीन नाकों पर विशेष नाकाबंदी की गई। शहर में आने वाले वाहनों की संघन जांच की जा रही है। एएसआई मदनलाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शहर सहित जिले भर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है।
इसके अलावा शहर में प्राइवेट गाड़ियों में जाब्ता लगाया है। हरियाणा सीमा में जाने वाले मुख्य रास्तों पर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं अन्य रास्तों पर पुलिस के गश्ती दल लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिला हरियाणा सीमा सीमा से सटे होने के कारण अपराधी वारदात करने के बाद हरियाणा चले जाते हैं। ऐसे लोगों की पहचान करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसे रुकवा कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।