झुंझुनूं-खेतड़ी : महिलाओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन:खेतड़ी को जिला बनाने की मांग, सरकार पर विश्वासघात का लगाया आरोप

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति की ओर से चल रहे धरने में 8वें दिन मंगलवार को महिलाएं भी अनशन पर बैठ गई हैं।

इस दौरान धरने पर बैठे लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक खेतड़ी को जिला नहीं बनाया जाएगा, तब तक क्षेत्र के लोगों की ओर से अनशन जारी रखा जाएगा। खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने दिया जा रहा है। धरने के 8वें दिन अनशन पर कांग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डी देवी, उपाध्यक्ष सरोज देवी, सुनीता देवी, दुर्गी देवी, ईश्वर पांडे, निखिल शर्मा, निकेश पारीक, पार्षद नगेंद्र सोडा, अभिषेक जोशी, राकेश शर्मा बीलवा, नगेंद्र शर्मा बीलवा क्रमिक अनशन पर बैठे।

आज 11 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हैं

खेतड़ी को जिला को जिला बनाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी वर्तमान समय में जिला बनाने की सभी शर्तें पूरी कर रहा है। इसके बावजूद भी सरकार की अनदेखी के कारण क्षेत्र लगातार विकास की गति से पिछड़ रहा है। सरकार की अनदेखी के कारण क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है, जो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद भी यदि सरकार ने क्षेत्र की जनता की भावनाओं को नहीं समझा तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी जयपुर स्टेट रियासत के बाद दूसरे सबसे बड़ी रियासत हुआ करती थी, लेकिन सरकार ने खेतड़ी को जिला नहीं बना कर रियासत के अधीन आने वाले कोटपूतली, नीमकाथाना को जिला बनाने की घोषणा कर क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात किया है, जिसे खेतड़ी की जनता कभी सहन नहीं करेगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, डॉ. सोमदत्त भगत, जुगल किशोर, रोहताश सैनी, नंदकिशोर चौकड़ीवाला, धर्मेंद्र सिंह तोमर, दिनेश सोनगरा, पवन शर्मा, गौतम मेहरा, महेश, रामनिवास मीणा, सचिन, मदनलाल सैनी, विश्वंभर दयाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget