झुंझुनूं-खेतड़ी : ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर वार्षिकोत्सव का आगाज:मखनदास महाराज के मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया भजन संध्या का आयोजन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर सोमवार रात को मखनदास महाराज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन शुरू किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन कमेटी के सदस्य ताराचंद गुप्ता ने बताया कि तालाब पर स्थित प्राचीन आश्रम मे मखन दास जी महाराज का 61वां विशाल दो दिवसीय वार्षिक उत्सव ग्रामीणों की ओर से बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इसमें सोमवार रात को खेतड़ी एवं बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भजन संध्या का प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वहीं मंगलवार दोपहर से मक्खन दास महाराज के आश्रम में देसी घी के भंडारे का प्रसाद खिलाया वितरण किया जाएगा। इस दौरान कस्बे के अलावा आसपास के हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचेकर प्रसादी भोजन ग्रहण करेंगे।

आश्रम के मुख्य महंत परमेश्वर गिरी महाराज की देखरेख में आयोजन बड़े ही भव्य रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म को विस्तार में साधु संतों की विशेष भूमिका रही है। समाज की धारणा को बदलने में साधु संतों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। खेतड़ी के ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर मखन दास महाराज ने अपने आश्रम को ठिकाने के समय स्थापित किया था। उस समय राजशाही तंत्र में मखनदास महाराज ने क्षेत्र की जनता के लिए अनेक सामाजिक कार्य भी करवाए थे।

आपदा के समय में भी मखनदास महाराज ने क्षेत्र की जनता के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराकर बेहतर कार्य किया था। जिसकी बदौलत आज खेतड़ी क्षेत्र की जनता उन्हें देवता के रूप में पूज रही है। कार्यक्रम में दूसरे स्थानों से भी साधु संत पहुंच रहे हैं, जिनका मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत भी किया जा रहा है। रात्रि को हुए भजन संध्या कार्यक्रम में स्थानीय लोक गायक कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर संत महाराज गोपालदास, सज्जनदास, ताराचंद गुप्ता, प्रहलाद सोनी, बाल सोनी, सुभाष शर्मा, सुधीर गुप्ता, अनिल गुप्ता, राहुल, मिठठू शर्मा, सुनील कुमार, विकास, भूपेन्द्र सोनी, सुरेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget