जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं में गौरव सैनानी सेवा समिति की ओर से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने वन रैंक -वन पेंशन, मिलिट्री सर्विस पे, वेतन विसंगतियों सहित अन्य मांगें रखीं।
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिलेभर के पूर्व सैनिक शामिल हुए। इससे पहले पूर्व सैनिक शहीद स्मारक पार्क से एकत्रित हुए। इसके बाद रैली की रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां केंद्र सरकार के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
चिंकारा कैंटीन झुंझुनू के पूर्व प्रबंधक व अखिल परिषद के अध्यक्ष सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से ही जवानों के साथ अन्याय होता रहा है। अब वन रैंक वन पेंशन के रिवीजन, एमएसपी, सातवें वेतन आयोग आदि में उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।
वन रैंक पेंशन में जो टेबल बनाई गई है, उसके अंदर भी नायब सूबेदार, सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन को इस टेबल से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा- केन्द्र सरकार जवानों के साथ भेदभाव बंद करें। सब को एक समान रखे।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही मांगां को पूरा नहीं करेगी तो 20 अप्रैल से दिल्ली में जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों की ओर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व सैनिकों की ओर से कलेक्ट्रेट को प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
जिसमें सभी जवानों को एक रैंक एक पेंशन देने, इक्वल पे फिक्सेशन, इक्वल डिसेबिलिटी पेंशन विसंगतियों सहित अन्य मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए।