झुंझुनूं-नवलगढ़ : फाइनेंसकर्मी से देशीकट्टे की नोंक पर हुई लूट का खुलासा करते हुए नवलगढ पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ़ : खिरोड़ गांव में देशी कट्टे की नोक पर फाइनेंसकर्मी से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं मृदुल कच्छावा के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं खुलासे के लिये चलाए जा रहे जिलास्तरीय अभियान के अंतर्गत अति0 पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ के सुपरविजन में सुनील शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

विवरण घटना:
04 मार्च 2023 को परिवादी सियाराम पुत्र विक्रम सिंह जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सोतका थाना रामगढ जिला अलवर हाल फिल्ड कर्मचारी भारत फाईनेंस इन्क्युजन लिमिटेड नवलगढ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि,

घटना का विवरण परिवादी की जुबानी “मै सियाराम जो नवलगढ ब्रांच (भारत फाईनेंस इन्क्ल्यूजन लिमिटेड) मे फिल्ड स्टाफ के रुप में कार्य कर रहा हू 02 मार्च 2023 को मै सुबह 07.30 बजे ब्रांच से रिकवरी करने के लिए खिरोड गांव पहूचा और मे खिरोड गांव सें 4 बजकर 20 मिनट पर बसावा की तरफ रवाना हुआ। दो या तीन किलोमीटर आगे चला तब पिछे से एक सफेद रगं की मोटरसाईकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और मेरी मोटरसाइकिल के पिछे से टक्कर मारी, उन्होंने मेरा बैग जिसमे रिकवरी के 1लाख 80 हजार एक सौ पैतीस रु थे जो मुझे एक देशी कट्टानुमा हथियार से डराकर, छीनकर भाग गये । बैग मे कम्पनी का एक बॉयोमैट्रीक मशीन व टेबलेट कुछ कागजात थे। रिपोर्ट करता हू मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। उक्त लोगो को सामने आने पर पहचान सकता हू।”

इत्यादि उक्त रिपोर्ट पर मु.न. 106 / 2023 धारा 382 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान कमलेश कुमार उनि. द्वारा प्रारम्भ किया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:

उक्त घटना के तुरंत बाद में मौका मुआयना किया जाकर मौके पर कमलेश उ0नि0के द्वारा साक्ष्य संकलन किया या और सुनील शर्मा थानाधिकारी नवलगढ के द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया गया। प्राप्त सुरागों के आधार पर आरोपीगण की तलाश की गयी और तीन आरोपीगण को चिन्हित किया गया तो ज्ञात आया कि एक आरोपी उदयपुरवाटी के किसी मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जिला कारागृह झुंझुनूं में न्यायिक अभिरक्षा में है। जिस पर अभियुक्त का माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारण्ट जारी करवाया जिला झुंझुनूं से बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार किया गया है। अब उक्त मुलजिम का न्यायालय में पेश किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण में अन्य सह-अभियुक्तगण एवं माल मशरूका के सम्बंध में अनुसंधान किया जायेगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget