झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा के गोगाजी मंदिर परिसर में शनिवार को वन रैंक वन पेंशन को लेकर भूतपूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन किया गया। नांगलिया सरपंच प्रकाश अवाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो माह बाद पूर्व सैनिकों के सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
सरपंच प्रकाश अवाना ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से पिछले काफी समय से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा वीर नारियों को एक समान पेंशन, सभी को एक समान एमएसपी, राजस्थान में सैनिकों के आरक्षण को जातिगत आधार पर बांटने के विरोध में, राजनीति पदों में भी पूर्व सैनिकों को आरक्षण मिले आदि मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों की समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है।
खेतड़ी क्षेत्र में ईसीएचएस सुविधा व सीएसडी कैंटीन सुविधा नहीं होने से खेतड़ी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनूं, जयपुर व अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ईसीएचएस व सीएसडी कैंटीन खोलने को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से पिछले काफी समय से मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी दो माह बाद खेतड़ी में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएसडी कैंटीन व ईसीएचएस क्लीनिक मुख्य मांग रहेगी। पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है, जो गांव व ढाणियों में जाकर पूर्व सैनिकों से मिलकर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कैंटीन ईसीएचएस खोलने को लेकर तीन अप्रैल को पूर्व सैनिकों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत भी करवाया जाएगा। इस मौके पर इस मौके पर कैप्टन जगदीश सिंह, कैप्टन रामनिवास, सूबेदार रामेश्वर, गोकुल चंद, सूबेदार केसर सिंह, कैप्टन गजराज सिंह, कैप्टन रामजीवन सिंह, सूबेदार शिवपाल सिंह, हवलदार सज्जन सिंह, कैप्टन भजनलाल, श्रीचंद, नरेश सिंह, सूबेदार शीशपाल, लीलाराम, सागरमल सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद थे।