जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बगड़ : उमेशचन्द दत्ता IPSमहानिरीक्षक जयपुर रेज जयपुर व मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार एवम डा तेजपाल सिह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं रोहिताश लाल देवन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के दिशा निर्देशन के अनुसार अति महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के द्वारा वाछित अपराधियों की धरपकड व अवैध आर्म्स की कार्यवाही हेतू 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक विशेष अभियान के तहत मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उनि पुलिस थाना बगड के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आरोपी श्रवण पुत्र रामकुमार, निवासी केसरीपुरा पुलिस थाना गुढ़ागौडजी जिला झुंझुनूं को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाही : अति महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के द्वारा वाछित अपराधियो की धरपकड व अवैध आर्म्स की कार्यवाही हेतू 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक विशेष अभियान मे कार्यवाही हेतू मन थानाधिकारी श्रवण कुमार मय जाप्ता टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले लोगो के बारे मे सूचना प्राप्त की गयी व मुखवीर मामुर किये गये जिस पर 30 मार्च 2023 को गठित टीम को मुखवीर खास इतला मिली की श्रवण पुत्र रामकुमार जाति गुर्जर निवासी केसरीपुरा पुलिस थाना गुढा गौडजी जिला झुंझुनूं बगड इन होटल के पास अवैध पिस्टल के साथ घुम रहा है जो बगड बाईपास पर खड़ा है जिस पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा बगड बाईपास पर दबिश देकर श्रवण को पकडा जिसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल मिली जिसको जप्त किया गया तथा आरोपी श्रवण को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर जुर्म धारा 3/25 आमर्स एक्ट 1959 आयुध सशोधन विधेयक 2019 मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। आरोपी श्रवण से अवैध हथियार के स्त्रोतो के बारे मे गहनता से अनुसंधान जारी है। आरोपी श्रवण की बडागॉव मे हत्या के प्रयास के मामले को लेकर किसी व्यक्ति से दुश्मनी है इस कारण श्रवण स्वय के पास मे अवैध हथियार रखता है जो पूर्व मे भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी :
- श्रवण पुत्र रामकुमार, निवासी केसरीपुरा पुलिस थाना गुढा गौडजी जिला झुंझुनूं राजस्थान
गठित टीम का विवरण:
- श्रवण कुमार उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगड
- चैनाराम कानि न 286 पुलिस थाना बगड
- रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड