झुंझुनूं-सिंघाना : नितिन सोमरा को रेस्टा का झुंझुनूं जिला अध्यक्ष मनोनीत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार मीणा

झुंझुनूं-सिंघाना : भैरूराम चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) संघ के संविधान में प्रदत विधि सम्मत अधिकारों का प्रयोग करते हुये, नितिन सोमरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सिलारपुरी राजस्थ, ब्लॉक-सिंघाना, जिला झुंझुनूं को झुंझुनूं जिला अध्यक्ष मनोनीत किया उन्होने इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

प्रदेशाध्यक्ष चौधरी  ने कहा की नवमनोनीत जिला अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया है की जिले में कार्यरत सक्रिय वरिष्ठ अध्यापक साथियों से सम्पर्क कर एक महीने में समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी व विस्तृत जिला कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेशकार्यकरिणी को अवगत करवायेंगे व जिले में रेस्टा को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेंगे।

 

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark