झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त:अवैध बजरी खनन को लेकर की कार्रवाई, ड्राइवर गिरफ्तार

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने रविवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन करने के मामले में बजरी और पत्थर से भरे चार ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया है। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि थाना क्षेत्र के पहाड़ी एरिया के खनन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया हुआ है।

अवैध खनन को रोकने को लेकर एसपी मृदुल कच्छवा के निर्देश पर एक विशेष टीम द्वारा प्रभावी गस्त भी की जा रही है। पुलिस की ओर से गठित टीम द्वारा अवैध खनन की सूचना पर थाना इलाके के प्रतिबंधित खनन एरिया में दबिश दी गई। इसी दौरान खेतड़ी के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र तीन जने ट्रेक्टर लगाकर पहाड़ी से अवैध खनन कर पत्थर निकालने का काम कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर चालक लालचंद पुत्र शिवचंद निवासी ढाणी झेरवा, राहुल पुत्र सहदेव निवासी गांवली थाना पाटन, यादराम पुत्र लक्ष्मण निवासी लूना की ढाणी व कृष्ण पुत्र राजूराम हिरासत में लेकर खनन कर पत्थर निकालने के बारे में पूछताछ की तो है कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

जिस पर पुलिस ने उन्हें अवैध खनन करने के मामले में गिरफ्तार कर पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को रुकवा कर उनके चालक से ट्रैक्टर में भरी हुई बजरी के बारे में पूछताछ की, तो वह नदी के प्रतिबंधित स्थान से अवैध खनन कर बजरी लेकर आने की बात सामने आई।

प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन कर बजरी का अवैध परिवहन पाए जाने पर एक बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है। सीआई ने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध खनन व अवैध परिवहन पर रोक लगाने को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान टीम में एसआई बनवारी लाल, एएसआई देवेंद्र सिंह, राजकुमार, एचसी राजकुमार, एचसी हेमराज, एचसी मनोज कुमार, कांस्टेबल पंकज, रणधीर, महावीर, राकेश मोडसरा, राजवीर आदि शामिल थे।

16°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark