झुंझुनूं : मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की पालना में राज्य में आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिशु पालना गृह कार्यकर्ता तथा साथिन के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल से लागू होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक भूपेश गर्ग ने बताया कि आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और शिशु पालना गृह कार्यकर्ताओं के मानदेय के राज्य निधि मद में 15 फीसदी की वृद्धि की गई है।
वहीं, साथिन के मानदेय में भी 15 फीसदी की वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल से लागू होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में विभिन्न पदों के मानदेय में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी।
अन्य पदों का मानदेय (रुपए में)
पद- पूर्व मानदेय- बढ़ा मानदेय
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 6470 – 6916
आंगनबाड़ी सहायिका 4890 – 5286
शिशु पालना गृह कार्यकर्ता 3600 – 4140
साथिन 4620 – 5313
यह हो जाएगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय (रुपए में)
पद- पूर्व मानदेय- बढ़ा मानदेय
नॉन मैट्रिक 8391 – 8984
नॉन मैट्रिक 5 वर्ष अनुभव 8425 – 9018
नॉन मैट्रिक 10 वर्ष अनुभव 8460 – 9054
मैट्रिक 8460 – 9054
मैट्रिक 5 वर्ष अनुभव 8495 – 9090
मैट्रिक 10 वर्ष अनुभव 8530 – 9125