झुंझुनूं : अवैध बजरी/पत्थर परिवहन के खिलाफ पुलिस थाना सदर की 04 कार्यवाही 01 डम्फर, 03 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय बजरी / पत्थर के जब्त 03 मुल्जिमान को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : पुलिस थाना सदर, जिला झुन्झुनू ने अवैध बजरी/पत्थर परिवहन के खिलाफ पुलिस थाना सदर की 04 कार्यवाही 01 डम्फर, 03 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय बजरी / पत्थर के जब्त 03 मुल्जिमान को किया गिरफ्तार।

महानिरीक्षक पुलिस महोदय, जयपुर रेंज, जयपुर के आदेश क्रमांक 2705, 22 मार्च 2023 के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनूं के पत्रांक 1088, 22 मार्च 2023 के द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु 25 मार्च 2023 को एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी पालना में पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं, मृदुल कच्छावा, IPS के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुनूं RPS, डॉ. तेजपाल सिंह एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं शहर, शंकरलाल छाबा, RPS के सुपरविजन में मन् थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा उ०नि० के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 डम्फर, 03 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय बजरी/पत्थर के जब्त कर 03 मुल्जिमान को किया गिरफ्तार गया, जिनके विरूद्ध 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। बाद अनुसंधान मुल्जिमान को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

गठित टीम :
1. महेन्द्र कुमार उ०नि० थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
2. जहांगीर एचसी नं. 74 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
3. दयाराम एचसी नं. 66 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
4. विक्रम सिंह कानि. नं. 916 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
5. अभिषेक कानि. नं. 606 पुलिस थाना सदर, जिलाझुंझुनूं
6. रविशंकर कानि.नं. 1135 पुलिस थाना सदर जिला झुंझुनूं
7. कुलदीप कानि.नं. 1377 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं
8. रमन कानि. नं. 270 पुलिस थाना सदर, जिला झुंझुनूं

गिरफ्तार मुल्जिमान
1. पूरणमल पुत्र श्रवण, निवासी पदैवा थाना खेतडी, जिला झुंझुनूं
2. फारूक अली पुत्र मकबूल अली, निवासी देरवाला था। सदर झुंझुनूं
3. सुभेसिंह पुत्र केशरराम, निवासी छऊ, थाना गुढागौडजी जिला झुंझुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget