झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं समाज सेवा का पर्याय स्काउटिंग _कड़वासरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भू दान यज्ञ बोर्ड अध्यक्ष ने किया कब बुलबुल उत्सव का शुभारंभ झुंझुनूं ,25मार्च,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में तीन दिवसीय पंचम शांति भंडारी कब बुलबुल उत्सव का आयोजन मण्डल प्रशिक्षण केंद्र रीडमलसर पर किया जा रहा है।

सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कब बुलबुल उत्सव का शुभारंभ भू दान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री राजस्थान सरकार लक्ष्मण कड़वासरा के मुख्य आतिथ्य में तथा बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण के साथ किया गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भू दान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष कड़वासरा ने कहा कि स्काउट गाइड समाज सेवा का पर्याय है। यहां पर नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के हुनर को तराश कर भविष्य जीवन के लिए आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जाता है तथा बालक बालिकाओं को चारित्रिक ,सामाजिक, मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाया जाता है।

उन्होंने कब बुलबुल की सुंदर व आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर सराहना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से समाज में रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान पूर्व मंडल मुख्य आयुक्त एवं शिक्षाविद विजय शंकर आचार्य द्वारा स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्काउट गाइड संगठन की प्रासंगिकता ओर महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण करते हुए देश और समाज के लिए भविष्य हेतु उपयोगी नागरिक तैयार किए जा रहे हैं। स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से बालक बालिकाओं में आत्मविश्वास, स्वावलंबन, कौशल जैसे गुणों का विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर घड़साना पंचायत समिति प्रधान श्री चन्द्रभान लेगा ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन, नशा उन्मूलन जैसे कार्यों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं, तथा समय समय पर सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाता है।

इस दौरान अतिथियों के आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर तथा स्कार्फ द्वारा स्वागत करते हुए कब बुलबुल द्वारा विशाल गर्जना एवं बड़ी सलामी दी गई तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें झुंझुनू, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर तथा चूरु जिले के कब बुलबुल सहभागिता कर रहे हैं। झुंझुनूं जिले के कब बुलबुल द्वारा अतिथियों के सम्मान में बड़ी सलामी दी गई।

कब बुलबुल उत्सव में पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनश्याम व्यास एवं पूर्व मंडल सचिव रामानंद पुरोहित सी.ओ. स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, सी.ओ. गाइड बीकानेर ज्योतिरानी महात्मा, रामेश्वर मारू, सुगना राम चौधरी, योगेश स्वामी, झुंझुनूं सचिव बंशी राम,हेमराज, सुनीता, बनिता, कमाली, सुषमा रानी, केवल चंद भूरा, तृप्ति सुथार, शारदा देवी, कृष्णा, योगेश भोबिया , रमा देवी, सरिता वर्मा, रामदयाल जाट, रमेश कुमार मोदी, रूपिका तिवारी, रोवर नवीन, विक्रम, जगवीर, रामप्रताप, रोवर दीप्ति स्वामी, उषा सुथार, छिंद्रपाल कौर, कुसुमलता रामावत, अंशु,द्वारा सहयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम का जय किशन गहलोत, प्रेमरतन शर्मा, गंगानगर जिले के घड़साना पंचायत समिति प्रधान चन्द्रभान लेगा, नरेंद्र झींझा ने विजिट कर कब बुलबुल का उत्साहवर्धन किया।

महेश कालावत, सी ओ स्काउट झुंझुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget