झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के ढाणा गांव में पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी है।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर चार की अंबेडकर कॉलोनी में पिछले 15 दिन से पानी की किल्लत मची हो रही है। महिलाओं को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कॉलोनी की एकमात्र बोरवेल की मोटर 15 दिन पहले खराब हो गई थी। उसको ठीक करवाने के लिए ग्रामीण बार-बार जलदाय विभाग को शिकायत भी कर चुके, लेकिन जलदाय विभाग ने लापरवाही बरतते हुए मोटर को अभी तक चालू नहीं किया है। सिर्फ दिखावे के लिए पाइप बाहर निकाल कर छोड़ रखे हैं।
पानी की किल्लत से परेशान कॉलोनी के ग्रामीणों ने समाजसेवी नौरंग डांगी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नौरंग डांगी ने बताया कि पूरे मोहल्ले में अनुसूचित जाति के मजदूर वर्ग के परिवार रहते हैं। पांच सौ रूपए में टैंकर से पानी मंगवाना इनके बस की बात नहीं है। इसलिए पानी के लिए पूरे दिन महिला व पुरुष परेशान रहते हैं तथा दूर-दूर से इनको पानी का जुगाड़ करके लाना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि बार-बार पानी की कमी हो रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन में मोटर को चालू कर पेयजल व्यवस्था को सुचारु रूप से नहीं किया तो जलदाय विभाग ऑफिस का घेराव कर धरना दिया जाएगा।
इस मौके बजरंग सैनी, नरेश कुमार, राम सिंह फौजी, ठेकेदार जुगनू, विशाल, लख्मीचंद, छाजू राम, रणबीर पूनिया, जय सिंह, भगत प्रताप, ठेकेदार अमर सिंह, कप्तान सतीश, कविता, उगना देवी, संतोष, संतरा, चमेली देवी, ममता और सुनीता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।