झुंझुनूं : शहीद दिवस पर विभिन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में गुरुवार को शहीद दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीद कर्नल जेपी जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक अहिंसा मार्च निकाला गया, जिसे जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि इन तीनों महापुरुषों के जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी ने कहा कि तीनों शहीदों के देश की आजादी में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भगतसिंह और उनके साथियों ने बहादुरी के साथ अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हुए हंसते-हंसते फांसी का फंदा का चूमा था।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, स्काउट सीओ महेश कलावत, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर सहित जिला स्तरीय अधिकारी, स्काउट गाइड, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, स्कूली एवं कॉलेजो के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुईं।

इस दौरान जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने जिला मुख्यालय स्थित भगत सिंह पार्क में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget