झुंझुनूं-मंड्रेला : हिंदू नववर्ष पर निकाली भगवा रैली:हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग,जय श्रीराम के जयकारों की उठी गूंज।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-मंड्रेला : मंड्रेला कस्बे में हिंदू नववर्ष पर बुधवार को समस्त हिंदू संगठनों के तत्वाधान में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग इस विशाल हिंदू भगवा वाहन रैली में शामिल हुए। रैली के दौरान जय श्रीराम के जयकारों की गूंज हर तरफ सुनाई दी। इस दौरान हाथों में भगवा झंडे लेकर हजारों भगवाधारी बैंड बाजे की धुन पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे।सभी ने भगवान से गांव में सुख समृद्घि की कामना की एवं नववर्ष और गुड़ी पड़वा की एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस विशाल भगवा वाहन रैली का शुभारंभ रामबास स्थित रामलीला मैदान से हुआ और यह विशाल भगवा रैली कस्बे के होली चौक,मैन मार्केट,गुमान पार्क,नयाबस स्टैंड,माधव कॉलोनी,पुराना बस स्टैंड,शीतला चौक,मुख्य बाजार,रामबास होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुची जहां पर रैली के समापन के दौरान महाआरती का आयोजन हुआ। इसी के साथ विशाल भगवा वाहन रैली का समापन हुआ।वहीं शांति और सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा।

जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत
शहर में विशाल हिंदू भगवा वाहन रैली मंगलवार को निकाली गई,जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। इस हिंदू भगवा रैली में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और शहर में जगह-जगह जय श्रीराम लिखी हुए पोस्टर बैनर और झंडे दिखाई दिए।इस विशाल भगवा वाहन रैली पर राजनीतिक संगठन,सामाजिक संगठन,व्यापारिक संगठन, धार्मिक संगठन सहित समस्त हिंदू संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस विशाल भगवा वाहन रैली के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह स्वागत तोरण द्वार बनाए गए।

ये रहे विशेष आकर्षण का केंद्र
इस शोभायात्रा में विशाल रामदरबार,भारत माता एवं संतो की झांकिया,भव्य डीजे साउंड,पंजाबी ढ़ोल एवं ऊंट घोड़ी नृत्य विशेष आकर्षक का केंद्र रही।श्री बाल लच्छीराम श्रेणी रामलीला परिषद द्वारा भगवा रैली का इतना जोरदार और भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया जिसे देखकर हर कोई चका चोंद रह गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget