झुंझुनूं-काजड़ा : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और मारुत नारायण सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति सेमिनार का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-काजड़ा : पंचायत समिति सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत काजड़ा में विवेकानंद पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और मारुत नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत पूर्व उप प्रधान रणधीर सिंह बुडानिया की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, सरपंच मंजू तंवर, वैद्य जयप्रकाश स्वामी, शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर, सामाजिक कार्यकर्ता विजय मील आदि ने बच्चों व मौजूद लोगों को सबसे घातक सामाजिक बुराई नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। आयुर्वेद चिकित्सक जयप्रकाश स्वामी ने बच्चों को नशीली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह देते हुए नशे से होने वाली बीमारियों व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। रणधीर सिंह बुडानिया व धर्मपाल गाँधी ने कहा- युवावस्था में बच्चे शौक के लिए नशा करने लगते हैं, बाद में नशे के आदि हो जाते हैं। इसलिए बीड़ी, सिगरेट, महक,पान, जर्दा, सुपारी, गुटखा आदि का सेवन भूलकर भी ना करें। बियर व शराब से दूर रहें। परिवार में भी कोई शराब पीता है तो उसे भी रोकें।

सरपंच मंजू तंवर ने कहा-नशा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और यह गरीबी का भी मुख्य कारण है। शराब पीने वाले लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से उनका आर्थिक विकास नहीं हो पाता है। नशा करने की वजह से बहुत से लोगों की अल्पायु में ही मृत्यु हो जाती है और परिवार को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नशा एक सामाजिक बुराई है, इससे दूर रहना ही अच्छा है। शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर ने रणधीर सिंह बुडानिया और उसकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा- हमें खुशी है कि नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत विवेकानंद पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल काजड़ा से हुई है। हम शुरू से ही किसी भी तरह के नशे के खिलाफ रहे हैं। नशा मुक्ति अभियान में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। हमें नशामुक्त समाज की स्थापना करनी है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों व विद्यालय के बच्चों ने किसी भी तरह का नशा नहीं करने की शपथ ली और परिवार व पड़ोस के लोगों को भी नशा नहीं करने देने का संकल्प लिया।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों सहित एडवोकेट विकास कुमार, शिक्षाविद् जगदीश सैन, प्रताप सिंह तंवर, अनिल जांगिड़, पूजा स्वामी, सुनील कुमार मेघवाल, अशोक कुमावत आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

>
Pozega
31 ožu.
12°C
1 tra.
12°C
2 tra.
15°C
3 tra.
12°C
4 tra.
13°C
5 tra.
13°C
6 tra.
7°C
>
Pozega
31 ožu.
12°C
1 tra.
12°C
2 tra.
15°C
3 tra.
12°C
4 tra.
13°C
5 tra.
13°C
6 tra.
7°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark