झुंझुनूं : मेघवंशीय समाज चेतना शिविर 23 मार्च को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि समाज के युगपुरुष स्व. बी एल चिरानिया की जयंती के उपलक्ष में मेघवंशी बगीची रानी सती मंदिर के पास झुंझुनूं में 23 मार्च को सुबह 11 बजे मेघवंशीय समाज का मेघवंशीय समाज चेतना शिविर का आयोजन किया जाएगा। भूरिया ने बताया कि बी एल चिरानिया का समाज में अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने अपने जीवन काल में समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका में रहकर अनेकों कार्य किए। जिनको समाज कभी भुला नहीं सकता। इसलिए चिरानिया समाज के युग पुरुष की भांति पूजनीय है। उनकी जयंती पर विशाल समाज चेतना शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी। तथा संस्थान की कार्यकारिणी विस्तार पर भी चर्चा की जायेगी। संस्थान के द्वारा खेल में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के होनहार खिलाड़ी सुनील कुमार खिरोड़ ने लगातार 65 किलोमीटर दौड़कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर,नेशनल पैरा एथलेटिक्स में सुमन देवी को गोल्ड मेडल जीतने पर,बांस कूद में गोल्ड मेडल विजेता ललित आलडिया देवरोड़,नेशनल डिफ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडल विजेता योगेश दोचानिया अडूका को संस्थान के द्वारा सम्मानित किया आएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget