जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल द्वारा घोषित प्रवेश परीक्षा -परिणाम में झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी के कक्षा 8 के होनहार छात्र विपुल कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक अर्जित कर अपना ही नहीं अपितु अपने माता-पिता व स्कूल का नाम देश भर में गौरवान्वित किया है।
जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में आयोजित इस परीक्षा में छात्र विपुल ने राजस्थान का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। लगभग एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें द्वितीय रैंक अर्जित करना वास्तव में विद्यालय की श्रेष्ठता को सिद्ध करता है। उन्होंने छात्र विपुल एवं उनके माता पिता को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
छात्र विपुल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, स्कूल, एलन पीएनसीएफ फैकल्टी प्रदीप चौधरी, जितेन्द्र राठौड़, सम्पत राम भाकर, राकेश रेवाड़ , संजय शर्मा, अमित महला, गगनदीप सिंह व झुंझुनूं एकेडमी के छात्रावास प्रबन्धन को दिया। जहाँ परीक्षा तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन एवं बेहतरीन वातावरण मिला।
सैनिक एकेडमी हैड रामस्वरूप झाझड़िया ने बताया कि मूलतः बिहार राज्य के सारन जिले के रहने वाले विपुल ने झुंझुनूं एकेडमी स्कूल के साथ-साथ बिहार का नाम भी रोशन किया है तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा है। कुल 200 अंकों में से 191 अंक प्राप्त कर छात्र विपुल ने राजस्थान ही नहीं सम्पूर्ण भारत में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। छात्र विपुल का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बैंगलूरू के लिए हुआ है।
इस उपलब्धि के लिए छात्र विपुल का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उपप्राचार्या सरोज सिंह, हैड-मिस्ट्रेस उमा शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्टाफ मेम्बर्स ने छात्र विपुल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डॉ. रविशंकर शर्मा, प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी