झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : हिन्दू नवबर्ष के उपलक्ष्य में मंड्रेला में होगी झुंझुनूं जिले की सबसे बड़ी भगवा रैली आयोजित।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : मंड्रेला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा।इस बार 22 मार्च को मंड्रेला के इतिहास की सबसे बड़ी रैली निकाली जा रही है जिसमे जिले के हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

भगवा रैली में जगह-जगह पुष्पवर्षा होगी।श्री रामसेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि समस्त हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में कस्बे में विशाल भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी।इसमें पूरे झुंझुनूं जिले से हजारो की संख्या में लोग और वाहन शामिल होंगे।

यात्रा 22 मार्च बुधवार को शाम 2 बजे मंड्रेला के रामबास स्थित रामलीला मैदान से शुरू होगी जो की होली चौक,मुख्य बाजार, गुमान पार्क,नया बस स्टैंड,माधव कॉलनी, पुराना बस स्टैंड व शीतला चौक होते हुए शाम करीब 7 बजे रामलीला मैदान पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में विशाल रामदरबार,भारत माता एवं संतो की झांकिया, भव्य डीजे साउंड, पंजाबी ढ़ोल एवं ऊंट घोड़ी नृत्य विशेष आकर्षक का केंद्र होंगे। श्री बाल लच्छीराम श्रेणी रामलीला परिषद द्वारा भगवा रैली का भव्य स्वागत किया जावेगा जो कि मुख्य आकर्षण का के केंद्र होगा। श्री रामसेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि रैली को लेकर जोरो-सोरे से तैयारियां जारी है युवा गांव-गांव,ढाणी-ढाणी और शहर-शहर जाकर लोगो से समपर्क कर रैली में आने का न्यौता दे रहे है। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को मंड्रेला में झुंझुनूं जिले की सबसे बड़ी भगवा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसको भव्य बनाने के लिए समस्त हिन्दू संगठन हर संभव प्रयास कर रहे है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget