झुंझुनूं : बीमार मां की सेवा के लिए की थी शादी:एक दिन में ही दुल्हन जेवरात और लाखों रुपए लेकर हुई फरार

झुंझुनूं : शादी के नाम एक युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने बीमार मां की सेवा के लिए शादी की थी। ढाई लाख रुपए देकर शादी भी कर ली लेकिन दुल्हन एक रात ही रुकी और फरार हो गई।

मामला झुंझुनूं के बिसाऊ थाना क्षेत्र के चारण की ढाणी का है। इस मामले में पीड़ित दूल्हे सोमवीर की ओर से झुंझुनूं के कोतवाली थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

रिपोर्ट में बताया कि उसकी मांग बीमार रहती है और देखभाल करने वाला वह अकेला ही है। एक दिन वह किसी काम से झुंझुनूं आया था, जहां बिरमी निवासी बिज्जू मिला। उसी ने बताया कि तुम्हारी मां बीमार रहती है और तेरे घर में काम करने वाला कोई नहीं। ऐसे में शादी कर ले। मैं तेरी शादी करवाऊंगा लेकिन ढाई लाख रुपए देने होंगे।

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद 20 दिसंबर 2022 को बिज्जू ने गीता देवी नाम की एक महिला से मिलवाया और कहा कि यह तेरी शादी करवा देगी।गीता ने दूसरे दिन झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में बुलाया। यहां अपने भांजे शशि और सज्ज्न सिंह को लेकर पहुंचा था। पूजा नाम की लड़की को दिखाया और कहा कि इसके साथ शादी करवाएंगे। पूजा के साथ उसकी बुआ भी आई थी और कहा कि इनको शादी से पहले डेढ लाख देने पडेंगे और बाकी एक लाख रूपए शादी के बाद।

इस पर पीड़ित ने डेढ़ लाख रूपए गीता व सुमन को दे दिए। इसके बाद गीता देवी, सुमन देवी, पूजा व उसकी बुआ तथा एक असलम नाम का व्यक्ति गाड़ी में बैठाकर साथ रवाना हुए। फिर रास्ते में तिलोका का बास गांव में एक मंदिर में दोनों की माला डालकर शादी करवा दी। इसके बाद घर चले गए। घर जाकर सोमवीर ने पूजा की बुआ व सुमन देवी को एक लाख रुपए और दे दिए। शाम को बिज्जू व पूजा को छोड़कर बाकी साथ आए सभी लोग वापस चले गए।

दूसरे दिन गायब हो गई

सोमवीर ने बताया कि शादी के दूसरे दिन पूजा कमरे सोने चली गई। रात 11ः30 बजे के लगभग पूजा को देखा तो कमरे में नहीं थी। घर व आस पास तलाश की नहीं मिली। इसके बाद पता चला की पूजा भाग गई। मेरी मां की पहनाई गई सोने की चैन व अंगूठी भी ले गई।

पूजा के साथ आए बिज्जू से पूछा तो उसने कहा कि झुंझुनूं चलकर पैसे व जेवरात दिलवा दूंगा। दूसरे दिन पैसे लेने झुंझुनूं के गांधी चौक गए तो साथ आया बिज्जू भी मौका देखकर भाग गया। फोन पर बात करने पर कहा कि हमारा गिरोह है हम शादी का झांसा देकर लोगों ऐसे ही लूटते है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget