जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान सरकार के पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। यदि पेंशनर्स के द्वारा जीवित प्रमाण पत्र अपडेट नहीं करवाया जाता है तो अप्रैल माह की पेंशन दिया जाना संभव नहीं होगा। जिला कोषाधिकारी डॉ दीपिका सोहु ने बताया कि जिले के जिन पेंशनर्स ने अभी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र अपडेट नहीं करवाया है वे अपना जीवन प्रमाण पत्र जल्द अपडेट कराएं। अपडेशन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कोष कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।