जयपुर : कॉमेडियन ख्याली पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का केस, फिल्म में काम दिलाने के बहाने पीड़िता को बुलाया होटल

जयपुर : जयपुर में कॉमेडियन और आप नेता ख्याली के खिलाफ एक महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी सहेली को मूवी में काम दिलाने के बहाने होटल में बुलाया था। वहां उसने पहले उनके साथ छेड़छाड़ की। फिर सहेली के रूम से बाहर जाने पर पीड़िता से रेप किया। इसके बाद आरोपी कॉमेडियन अपने साथियों के साथ होटल से भाग निकला।

मानसरोवर थाने में हनुमानगढ़ की रहने वाली 28 साल की पीड़िता ने रेप और सहेली से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। मामला 11 मार्च का है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई थी। जॉब के सिलसिले में 9 मार्च को वह जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाली सहेली के घर आई थी। सहेली के घर रुककर मार्केटिंग का जॉब ढूंढने लगी। 11 मार्च को सहेली ने बताया कि 12 मार्च को ख्याली का शो है। शो में वह आम आदमी पार्टी का प्रचार करेगा।

उसने बताया कि कॉमेडियन ने उसे मिलने के लिए बुलाया है। वह भी उससे पहली बार ही मिलेगी। बोली- तू भी साथ चल, मैं अकेली नहीं जाऊंगी। कॉमेडियन ने कहा है कि उसे राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की कॉमेडी शो के लिए आवश्यकता है। जॉब भी लगा सकता है। विक्की कौशल के साथ ‘रोला’ नाम की फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है। उसमें भी काम दिलाएगा।

मानसरोवर के होटल में बुलाया
पीड़िता ने बताया कि कॉमेडियन ने सहेली को काम की बात करने के लिए मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड बुलाया। 11 मार्च की रात करीब 8 बजे दोनों होटल पहुंचीं। रिसेप्शन पर ख्याली के बारे में पूछने पर बताया गया कि तुम्हारे नाम से होटल में 207 नंबर का कमरा बुक है। हमारे होटल के कमरे में जाने के कुछ देर बाद ही वहां ख्याली आया।

वह अपने साथ दो टी-शर्ट, दो चॉकलेट और एक बीयर का कैन लेकर आया था। ये देने के बाद ख्याली जबरदस्ती उनसे गले मिला। विरोध करने पर कहा- यह तो हमारा फिल्मी कल्चर है। हमने यह सोचकर ज्यादा विरोध नहीं किया कि वह बड़ा आदमी है। उसके दिमाग में गलत बात नहीं होगी। 10 मिनट रुकने के बाद ख्याली ने कहा- वह बहुत व्यस्त है। एक किलोमीटर दूर उसके दोस्त की शादी है। यह कहकर वहां से चला गया।

जयपुर के मानसरोवर का होटल कृष्णा प्राइड, जिसमें आप नेता ख्याली ने युवती से रेप किया।
जयपुर के मानसरोवर का होटल कृष्णा प्राइड, जिसमें आप नेता ख्याली ने युवती से रेप किया।

मुंह में जबरदस्ती बीयर डाल दी
ख्याली के जाने के बाद हम दोनों रूम में ख्याली की कॉमेडी यूट्यूब पर देखने लग गए। इतने बड़े आदमी के पार्टी देने और काम दिलाने की बात से दोनों खुश थे। कुछ देर बाद ख्याली ने कॉल कर कहा- तुम कुछ खाने के लिए मंगवा लो। होटल कर्मचारी थोड़ी देर बाद प्लेट में कुछ डिश लेकर आया। इसके करीब 2 घंटे बाद सहेली ने ख्याली को कॉल कर कहा- सर हमें भूख लग रही है। टाइम भी ज्यादा हो चुका है। इसके कुछ ही देर बाद ख्याली उनके कमरे में आ गया। वह नशे में था।

ख्याली ने बीयर की कैन खोली। सहेली के कहा- हम शराब नहीं पीते। लेकिन उसने कैन खोलकर जबरन पीड़िता के मुंह में बीयर डाल दी। जबरदस्ती एक-दो घूंट पीने के लिए मजबूर किया। इससे नाराज होकर हम वहां से जाने लगे। इस पर ख्याली ने कहा- यह गांव वाली हरकत मत करो। तुम्हारे लिए खाना, रहना, पीना फ्री है। पास वाला कमरा खुद के नाम से बुक होना बताया। बोला- उसके कमरे में बैठकर खाना खाते हैं।

कमरे में जाने पर ख्याली कपड़े बदलकर बाथरूम में चला गया। ख्याली बार-बार सिगरेट लाकर उनके सामने पीने लगा। बताया कि ये विदेशी सिगरेट है। बहुत महंगी है। सिगरेट पीने को देने पर दोनों ने मना कर दिया। बातचीत के दौरान सहेली से बोला- वह उसे जी टीवी में काम पर लगा देगा। पीड़िता से कहा- वह उसे कल अपने साथ शो में लेकर जाएगा।

ढाई हजार रुपए प्रतिदिन कॉमेडी शो के हिसाब से पैसे देगा। महीने के कम से कम 35-40 हजार रुपए कमाई करवाएगा। नशे की हालत में वह सहेली को बार-बार टच कर रहा था। सहेली ने उसे डांटा तो ख्याली बोला- हम फिल्मों में ऐसे ही मिलते हैं। आप जैसा समझ रहे है, मैं वैसा नहीं हूं। उसकी बातों पर विश्वास कर हमने साथ बैठकर खाना खाया।

सहेली के जाते ही कमरा बंद कर किया रेप
खाना खाने के तुरंत बाद ही विदेश में रह रहे सहेली के पति का कॉल आ गया। पति से बात करने के लिए सहेली पास वाले रूम में चली गई। इतने में ख्याली ने सहेली के जाते ही कमरा अंदर से लॉक कर लिया। पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने लगा। बार-बार मना करने पर भी आरोपी ख्याली ने उसके साथ जबरन रेप किया।

इसके बाद ख्याली के कपड़े पहनने के दौरान पीड़िता लॉक खोलकर सहेली के पास कमरे में जाकर रोने लगी। सहेली ने पूछा क्या हुआ? इतने में ही ख्याली भी पीछे-पीछे कमरे में आ गया। ख्याली ने कहा- कुछ नहीं हुआ। सहेली ने पूछा ये क्यों रो रही है? इसके बाद सहेली को बताया कि ख्याली ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया।

विरोध करने पर ख्याली ने धमकाया
सहेली के विरोध करने पर ख्याली उन्हें धमकाने लगा। कहा- अभी यह कमरा खाली करो। यहां नौटंकी करने की जरूरत नहीं है। अगर तुम पैसे के लिए ऐसा कर रही हो तो मुझसे अभी पैसे ले लो। सहेली ने ख्याली से कहा कि हम तो आपको सर-सर कर रहे है। इतने गंदे काम कर रहे हो। सहेली ने धक्का मारकर ख्याली को दूर हटाया।

इसके बाद पुलिस के किसी बड़े अधिकारी की धमकी देकर ख्याली वहां से भागने लगा। सहेली ने ख्याली को कहा- तू गलत नहीं है तो भाग क्यों रहा है। ख्याली के साथ तीन लड़के व एक लड़की भी थी। वह सभी वहां से भाग गए। परिचितों को कॉल कर होटल बुलाकर पीड़िता और उसकी सहेली घर पहुंचे। पीड़िता ने कहा, ख्याली धमकी देकर गया कि मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा। गाली-गलौज कर बदनाम करने की भी धमकी दी।

आप नेता ख्याली बोले- ये ब्लैकमेलिंग गिरोह है

कॉमेडियन और आप नेता ख्याली का कहना है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। ये ब्लैकमेलिंग गिरोह है। जॉब के लिए बातचीत करने आई युवती की परिचित ने उसके साथ बदतमीजी की थी। मेरे विरोध करने पर देख लेने की धमकी दी थी। ब्लैकमेलिंग गिरोह के बारे में मैंने पुलिस को शिकायत भी दी है।

होटलकर्मी बोला- पुलिस को डॉक्यूमेंट और CCTV फुटेज दे दिए

होटल कृष्णा प्राइड के रिस्पेशन पर मिले कर्मचारी ने बताया कि होटल में रुकने वाले सभी की ID ली गई थी। हमने पुलिस को सभी जानकारी, डॉक्यूमेंट और CCTV फुटेज दे दिए हैं। पुलिस ने कुछ भी बताने से मना किया है। इस बारे में जो भी जानकारी चाहिए, पुलिस ही दे सकेगी।

थाने में मामला दर्ज, SHO बोले- मुझे जानकारी नहीं

मानसरोवर SHO दिलीप कुमार सोनी का कहना है कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जबकि थाने में ही 12 मार्च की रात पीड़िता ने अपनी सहेली के साथ जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI वंदना नरूला कर रही है। नरूला ने 15 मिनट बाद बात करने को बोला था, फिर कॉल किया तो काट दिया।

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark