जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : पुलिस थाना चिड़ावा व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये सोशल मिडिया पर अवैध हथियार के साथ विडियो वायरल करने वाले हन्नी गैंग का गुर्गा मुकूल वर्मा उर्फ हन्नी को अवैध हथियार लोडेड देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार। इसका बारीकी से अनुसंधान कर आरोपी पर नजर रखी गई।
अति0 महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के पत्रांक 4120-4191, 01 मार्च 23 आदेशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड व अवैध आर्म्स की कार्यवाही हेतु 01 मार्च 23 से 31 मार्च 23 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी पालना मे उमेश चन्द्र दत्ता IPS महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुझुनूं के निर्देशानुसार एव डॉ० तेजपाल सिंह आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं सुरेश शर्मा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत चिडावा के दिशा निर्देशन में व मन थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश पु०नि० पुलिस थाना चिड़ावा एंव कल्याण सिंह सउनि प्रभारी डीएसटी टीम झुन्झुनूं के निकट सुपरविजन में अलग अलग टीमो का गठन किया गया।
जिस पर आज 15 मार्च 2023 को गठित टीम व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये सोशल मिडिया पर अवैध हथियार के साथ विडियो वायरल करने वाले आरोपी मुकुल वर्मा उर्फ हनी पुत्र सुभाषचन्द्र नायक जाति नायक उम्र 22 वर्ष निवासी लोहारू रोड वार्ड नं0 19 पिलानी पुलिस थाना पिलानी को अवैध देशी कट्टा लोडेड के साथ पिलानी बाईपास चौराह चिडावा से गिरफ्तार किया गया ।
बाईपास रोड पर किया गिरफ्तार
चिड़ावा की बाईपास रोड चौराहे पर आज आरोपी आया तो प्रोबेशन एसआई अभिलाषा और डीएसटी प्रभारी एएसआई कल्याण सिंह के नेतृत्व में पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई। आरोपी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जयवीर गैंग का करना चाहता था खात्मा
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने ये कट्टा जयवीर गैंग के जयवीर और उसके साथियों के खात्मे के लिए हथियार खरीदा था। फिलहाल हथियार कहां से लाया। इसको लेकर पूछताछ जारी हैं। आरोपी पर पूर्व में सीकर और पिलानी थाने में भी मामले दर्ज है।
ये थे टीम में शामिल
पूरी कार्रवाई डीएसपी सुरेश शर्मा और सीआई इंद्रप्रकाश यादव के निर्देशन में हुई। टीम में एसआई अभिलाषा और एएसआई कल्याण सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल शशिकांत, हरिराम, कांस्टेबल महेंद्र, विक्रम, हरीश आदि शामिल थे।