झुंझुनूं-बुहाना(पचेरीकलां) : फर्जी मोहर से दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज:सरपंच ने थाने में दी रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरीकलां) : बुहाना पंचायत समिति की पचेरीकलां ग्राम पंचायत सरपंच की फर्जी मोहर तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर से दस्तावेज तैयार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सरपंच की ओर से थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया है।

फर्जी मोहर से दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज

थानाधिकारी हरि कृष्ण तंवर ने बताया कि पचेरी कलां की सरपंच सविता देवी बोहरा और उनके पति गजेंद्र बोहरा ने सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मोहर लगाकर उनके पदनाम पर लोकसेवाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरपंच ने मामला दर्ज कराया है कि उनके पदनाम की मोहर और उनके झूठे हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने मामले की एसएफएल जांच कर अपराधी को तलाश कर उसे सजा देने की मांग की है। सरपंच ने कूट रचित दस्तावेज द्वारा ग्राम पंचायत को क्षति पहुंचाने के इरादे और सरपंच की छवि धूमिल करने के इरादे से बनाई गई फर्जी मोहर जप्त करने की मांग भी की है।

पंचायत को नुकसान पहुंचा सकते है आरोपी

सरपंच की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी इस प्रकार की हरकत कर पंचायत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते है। आमजन को भी इसका शिकार बनाया जा सकता है। इस दौरान सरपंच ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने इस प्रकार की हरकत करने वाले लोगों को कानूनी सजा दिलवाने की मांग की है।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

थानाधिकारी हरि कष्ण तंवर ने बताया कि सरपंच की दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फर्जी मोहर बनाकर हस्ताक्षर करने को लेकर एसएफएल की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच एएसआई कैलाश चंद शर्मा को सौंपी गई है, जो मामले की गहनता से जानकारी जुटाई जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget