जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी बाढ की ढाणी के निवासी बसंतलाल सैनी NRI के पुत्र संजय सैनी व पुत्र वधु सुमन देवी के के बेटी होने पर गोठड़ा की शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि में कम्प्यूटर सैट व इंवेटर भेंट किया। संजय सैनी ने बताया कि बेटे के पैदा होने पर सभी खुशी मनाते है लेकिन बेटी के होने पर एक पर मायुस हो जाते है जबकी बेटी आज हर क्षेत्र में बेटों से आगे निकल रही है। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में कोई र्फक नही रखते हुए, पुत्री रत्न पैदा होने पर पुरे परिवार वालों में खुशी का माहौल है। स्कूलों को दिया जाने वाला दान कभी व्यर्थ नहीं जाता, क्योंकि हमारा खजाना बैंकों में नहीं, स्कूलों में है। इन स्कूलों में हमारा भविष्य पढ़ता है।
विद्यालय प्रबंधक ने आभार व्यक्त किया जिसके चलते गोठड़ा स्कूल में बेटियों के पढने के लिए कम्प्यूटर सैट व इंवेटर के लिए 51 हजार रूपए भेंट किए। बसंतलाल सैनी ने बताया कि आज के समय में बेटा और बेटी समान है, बेटी का जन्म होना सौभाग्य की बात है। प्रधानाचार्य दीपक कुमार भामाशाह का आभार प्रकट किया। इस मौके पर रेखा यादव, विक्रमसिंह आदि मौजूद थे।