झुंझुनूं : अग्रवाल समाज का होली स्नेह सम्मेलन एवं मनोरंजक कार्यक्रम संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू द्वारा होली स्नेह सम्मेलन एवं मनोरंजक कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन झुंझुनू में उत्साह के साथ आयोजित किया गया। मंगलवार अपराहन 6:30 बजे आयोजित स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम एवं इस अवसर पर आयोजित अग्र प्रसाद का आयोजन श्रीमती ममता अंजनी जालान के डॉक्टरेट करने पर काशीनाथ शिव कुमार जालान के सौजन्य से संयोजक रघुनाथ पोद्दार एवं राहुल खंडेलिया के संयोजन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला थे। जबकि अध्यक्षता श्रवण केजडीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते कैलाश चंद सिंघानिया जयपुर प्रवासी भामाशाह बजरंगलाल अग्रवाल सोलानेवाला उपस्थित थे।

मनोरंजक कार्यक्रम सबखेलो सबजीतो का संचालन आशुतोष मोदी एवं सीए जिम्मी मोदी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम परिवार के सदस्यों के मध्य आयोजित किया गया विजेता रहने वाले परिवारों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत करवाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के हाथों महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया एवं अतिथियों का स्वागत समाज समिति के कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, नारायण जालान, आत्माराम टीबड़ा, डॉक्टर दिलीप मोदी, पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्यामसुंदर जालान नुंवावाला, संयोजक रघुनाथ पोद्दार एवं राहुल खंडेलिया द्वारा माल्यार्पण के साथ करते हुए समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला एवं कार्यवाहक मंत्री शिवचरण हलवाई द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

समारोह में सूरत से भवानी शंकर जालान, चूरू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद महनसरिया का भी माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया।

श्रीमती ममता अंजनी जालान के डॉक्टरेट करने पर समाज समिति की ओर से अतिथियों के हाथों उन्हें साफा औढाकर माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।

स्वागत उद्बोधन समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला द्वारा दिया गया वहीं कार्यक्रम समापन से पूर्व संयोजक रघुनाथ पोद्दार द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजित अग्र प्रसाद में अतिथियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित अग्र परिवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन परमेश्वर हलवाई द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारी, सदस्य, ट्रस्टीज एवं अन्य अग्र बंधु सपरिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

5 Apr
83°F
6 Apr
84°F
7 Apr
68°F
8 Apr
60°F
9 Apr
54°F
10 Apr
64°F
11 Apr
68°F
5 Apr
83°F
6 Apr
84°F
7 Apr
68°F
8 Apr
60°F
9 Apr
54°F
10 Apr
64°F
11 Apr
68°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark