झुंझुनूं-खेतड़ी(लोयल) : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत लोयल में 16 फरवरी से शुरू हुई। श्री थान बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया रहे। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोयल सरपंच महेंद्र काजला, दिलीप काजला, पिंटू मीणा, धर्मपाल चौधरी, महेंद्र शेखावत, रामसिंह नंबरदार, रोहिताश काजला परशुराम शर्मा रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार मनीराम काजला ने की। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्री थान बाबा क्रिकेट क्लब लोयल एवं घरडाना खुर्द क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। घरडाना खुर्द ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 91 रन बनाए । बदले में श्री बाबा क्रिकेट क्लब लोयल ने अंतिम ओवर में 5 बॉल रहते हुए 93 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की।
विजेता टीम श्री थान बाबा क्रिकेट क्लब को भामाशाह एवं समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया के द्वारा ₹31000 का नगद इनाम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम घरडाना खुर्द को समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया के द्वारा ₹21000 की नकद राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार देवेश कुमार घरडाना खुर्द को दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आजाद योगी लोयल को दिया गया।
घुमरिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए यह मिशाल लोयल के खेल मैदान पर देखने को मिली इसको लेकर सभी खेल प्रेमियों को बधाई। वही मनोज कुमार घुमरिया ने संबोधित करते हुए युवाओं को कहा कि हर वर्ष लॉयल की इस धरा पर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने की घोषणा करता हूं।
इस अवसर पर मुकेश मीणा, होशियार मीणा, आकाश बेरवाल, राजेश सिंघानिया, विशाल सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, विक्की एमटीएल, प्रताप बेरवाल, सलीम, आरिफ,मुरारीलाल, विकास, मुकेश मीणा, इंद्राज मरोडिया, डॉक्टर जितेंद्र, डा, रणबीर, संदीप कुमावत, सुनील योगी, प्रहलाद मीणा, नवीन टेलर, पवन बेरवाल, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खेल प्रेमी मौजूद रहे